×
विज्ञापन

Fatehpur Nagar Palika Chunav 2022 : भाजपा में टिकट दावेदारों की भीड़ प्रत्याशी चयन में काम करेगा जाति फैक्टर

विज्ञापन

शुक्रवार को नगर निकायों ( UP Nagar Nikay Chunav 2022 ) के अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण जारी हो जाएगा. फतेहपुर नगर पालिका ( Fatehpur Nagar Palika Chunav 2022 ) की बात करें तो पिछली बार यहां की सीट महिला के लिए आरक्षित थी, जिसमें सपा प्रत्याशी नज़ाकत ख़ातून चुनाव जीतीं थीं.भाजपा प्रत्याशी अर्चना त्रिपाठी क़रीब 3 हज़ार वोटों से हार का सामना करना पड़ा था.

Fatehpur Nagar Palika Chunav 2022 : शनिवार को नगर निकाय अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण घोषित हो जाएगा, इसके बाद राजनीतिक दल अपने अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेंगी. फतेहपुर नगर पालिका की बात करें तो पिछली बार यह सीट महिला के लिए आरक्षित थी.

विज्ञापन
विज्ञापन

भाजपा ने अर्चना त्रिपाठी को प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन उन्हें सपा की नज़ाकत ख़ातून से शिकस्त मिली थी. सपा में टिकट को लेकर दावेदार शांत हैं, क्योंकि टिकट लगभग फाइनल ही है. मतलब इस बार भी सपा के टिकट पर चुनाव हाजी रजा ही लड़ेंगें, मौजूदा चेयरमैन नज़ाकत ख़ातून हाजी रज़ा की माँ है. पूरे पांच साल नगर पालिका का काम प्रतिनिधि के तौर पर हाजी रजा ही देखते रहे हैं.

भाजपा में टिकट दावेदारों की भीड़..

आरक्षण भले ही तय न हुआ हो लेकिन टिकट के दावेदार महीनों पहले से अपने प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं.भाजपा में टिकट दावेदारों की भारी भीड़ है.सबसे ज्यादा दावेदार ओबीसी वर्ग से हैं.क्योंकि भाजपा से जुड़े सूत्र बताते हैं कि इस बार पार्टी टिकट किसी ओबीसी को ही देगी, भले सीट अनारक्षित रहे.

क्योंकि पिछली बार ब्राम्हण प्रत्याशी होने के चलते बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ा था.बीजेपी का कोर वोट (क्षत्रिय) ही पार्टी से अलग हो गया था.जिसके चलते भाजपा उम्मीदवार को हार का मुंह देखना पड़ा था.भाजपा ब्राह्मण औऱ क्षत्रिय जाति से प्रत्याशी उतारने के मूड में नहीं है.

यदि सीट ओबीसी हो जाती है जिसकी सम्भावना सबसे अधिक है तो भाजपा की मुश्किलें कुछ कम हो जाएंगीं. हालांकि पार्टी के लिए यह भी आसान होगा नहीं,क्योंकि ओबीसी वर्ग से कई मजबूत दावेदार टिकट की लाइन में हैं.

ये भी पढ़ें- UP Nagar Nikay Adhyaksh Arakshan 2022 : नगर निकाय अध्यक्ष पदों का आज जारी होगा आरक्षण ये रहेगा फार्मूला

ये भी पढ़ें- Fatehpur Nagar Nikay Arakshan List 2022 : फतेहपुर के सभी नगर निकायों का जारी हुआ आरक्षण देखें लिस्ट


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।