Fatehpur Jahanabad Accident: फतेहपुर के जहानाबाद में 9 लोगों की मौत पीएम सीएम ने जताया दुःख
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 16 May 2023 10:49 PM
- Updated 07 Jun 2023 11:08 PM
यूपी के फतेहपुर में हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों सहित 9 की मौत हो गई है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरी संवेदना व्यक्त की है
हाइलाइट्स
फतेहपुर के जहानाबाद थाना क्षेत्र के चिल्ली मोड़ सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत
सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत दो गंभीर रूप से घायल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया दुःख,मृतकों को दो लाख और घायलों को
Fatehpur Jahanabad Accident: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में दूध के टैंकर और ऑटो की जबरदस्त टक्कर से हुए सड़क हादसे में अबतक 9 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि दो लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है जिन्हें कानपुर के हैलेट के लिए रैफर किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे में दुःख जताते हुए संवेदना व्यक्त की है.
जहानाबाद सड़क हादसे ने छीन ली परिवार की खुशियां (Fatehpur Sadak Hadsa)
फतेहपुर के जहानाबाद थाना क्षेत्र के चिल्ली मोड़ के पास मंगलवार दोपहर हुई सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई है जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए लोगों का कानपुर (Kanpur News) हैलेट में इलाज जारी है. बताया जा रहा कि ऑटो में सवार लोग मूलरूप से इटावा (Etawah News) जनपद के रहने वाले थे कानपुर देहात के मूसानगर में अपने रिश्तेदार के यहां रुके हुए थे जिन्हे एक शगाई कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जहानाबाद जाना था.
मूसानगर से ऑटो में बैठकर सभी लोग मंगलवार को जहानाबाद जा रहे थे तभी चिल्ली मोड़ के पास तेज रफ्तार दूध के टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे एक ही परिवार के पांच लोगों सहित 9 की मौके पर मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार एक ही परिवार के मरने वाले पांच लोगों के परिवार से ही दो लोग घायल हुए हैं जो हैलेट में भर्ती हैं. मृतकों में अनिल (32) पुत्र सोहनलाल, यशोदा देवी (28) पत्नी अनिल, पल्लवी(06) पुत्री अनिल, लव(04) पुत्र अनिल, असरफी लाल (52) व ड्राइवर अर्जुन सैनी सहित अन्य 3 रिश्तेदार शामिल हैं. जबकि घायलों में सौम्या (6) और बहादुर (55) जिनका ईलाज जारी है.
जहानाबाद सड़क हादसे के बाद पहुंचे एसपी डीएम (Fatehpur Sadak Hadsa)
जहानाबाद के चिल्ली मोड़ में हुए सड़क हादसे के बाद एसपी राजेश कुमार सिंह और डीएम श्रुति सहित अन्य पुलिस कर्मी मुख्यालय से मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वहीं घायलों का प्राथमिक उपचार कराते हुए उन्हें कानपुर के हैलेट के भेजा. घटना के बाद मृतकों के रिश्तेदार वहां पहुंचे जिन्हे पुलिस के जवान लगातार ढांढस बंधाते रहे. जहानाबाद की घटना ने एक पूरे परिवार की खुशियों को तबाह कर दिया. आपको बतादें कि पुलिस ने दूध के टैंकर को कब्जे में ले लिया है और फरार ड्राइवर की तलास जारी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया दुःख (Fatehpur Sadak Hadsa)
फतेहपुर के जहानाबाद थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुःख जताते हुए मृत आत्म को श्री चरणों में स्थान और शांति की बात करते हुए संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों का समुचित इलाज कराने की बात कहीं साथ ही मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवार को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हज़ार रुपए देने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें- Road Accident In Fatehpur : फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसा 8 लोगों की मौत कई घायल
ये भी पढ़ें- Kanpur Crime News : कानपुर में शोहदे का युवती से छेड़खानी करना पड़ा भारी,बीच चौराहे लोगों ने मुंडवाया सर
ये भी पढ़ें- Kanpur crime news : फूफा ने भतीजे पर फेंका पेट्रोल लगा दी आग,बचाने आयी पत्नी की हुई मौत