Fatehpur Crime News : फतेहपुर में एक के बाद एक चार शवों के मिलने से सनसनी.!
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 26 Sep 2022 05:53 PM
- Updated 13 Sep 2023 10:55 PM
यूपी के फतेहपुर ( Fatehpur News ) में बीते एक सप्ताह के भीतर एक के बाद एक चार शव अलग अलग थाना क्षेत्रों में बरामद होने से आस पास के इलाकों में सनसनी फैल रही है.पढ़ें खबर की पूरी डिटेल्स. Fatehpur Police found unknown dead body
Fatehpur News : फतेहपुर जिले में एक बार फ़िर अज्ञात शवों की बाढ़ सी आ गई है. पिछले सात दिनों के भीतर एक के बाद एक चार शव नहरों में बरामद हो चुके हैं.सोमवार को हुसैनगंज थाना क्षेत्र ( Husainganj Thana ) के रामगंगा नहर में सातमील से मकनपुर की तरफ़ बहता हुआ एक शव जा रहा था. सूचना पर पहुँचीं पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया औऱ आस पास के लोगों से शिनाख्त कराई लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी है.
बताया जा रहा है कि नहर में मिला अज्ञात शव युवक का है, उसने काले रंग की टी-शर्ट औऱ नीली पैंट पहन रखी है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पहुँचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.शव के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है.आगे की विधिक कार्यवाही जारी है.
कहां कहां मिले हैं शव..(Fatehpur Crime News)
बीते 22 सितंबर को जाफरगंज के बहादुरपुर गांव से निकली नहर में अज्ञात युवक का शव मिला था. इसके पहले एक शव कल्याणपुर थाना क्षेत्र में व एक शव बकेवर थाना क्षेत्र में मिल चुका है.बता दें कि इसके पूर्व भी दर्जनों अज्ञात शव फतेहपुर में बरामद हो चुके हैं.जिनमे से अधिकांश की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है. Fatehpur Latest Crime News
उल्लेखनीय है कि 22 सितंबर को जाफरगंज थाना क्षेत्र में बरामद हुए शव की शिनाख्त बहादुरपुर निवासी राजेन्द्र सोनकर (38) के रूप में हो चुकी है.
राजेन्द्र की पत्नी रानी देवी ने सोशल मीडिया पर फ़ोटो देखकर शव की शिनाख्त की थी. रानी देवी ने पति की हत्या किए जाने की बात कह रही थी. लेकिन पुलिस इसे मानने से इंकार कर रही है, पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह पानी मे डूबना है. Fatehpur Crime News
पत्नी शरीर मे चोट के निशान देख ऐसा कह रही है, हो सकता है जब शव बहकर आ रहा हो उस वक्त किसी कांटेदार झाडी आदि में शव फंस गया हो. जिस वजह से शरीर पर चोट के निशान हैं.
ये भी पढ़ें- Fatehpur News : फतेहपुर के इस गांव में बीमारी से दहशत हैंडपंप के पानी पर लगी रोक
ये भी पढ़ें- UP News : किसानों के लिए खुशखबरी, अब ये भी खरीदेगी योगी सरकार, जारी हुए रेट
ये भी पढ़ें- Gold Rate In UP : यूपी में सोने चांदी का ताजा भाव क्या है, लखनऊ कानपुर समेत इन जिलों का देखें रेट