Fatehpur Crime News : फतेहपुर में युवती की रेप के बाद हत्या कर शव सड़क किनारे फेंका
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 12 Apr 2023 01:57 PM
- Updated 24 Sep 2023 09:08 PM
यूपी के फ़तेहपुर में बुधवार सुबह एक युवती का सड़क किनारे अंतःवस्त्रों में शव बरामद हुआ है. आशंका है कि युवती की रेप के बाद हत्या कर शव को यहां लाकर फेंका गया है. पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी हुई है.
हाइलाइट्स
जाफरगंज थाना क्षेत्र में बरामद हुआ युवती का शव..
रेप के बाद हत्याकर फेंका गया है युवती का शव..
युवती के शव की शिनाख्त कराने में जुटी पुलिस.. हाँथ में लिखा है शालू..
Fatehpur Crime News : फतेहपुर के जाफरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत तेंदुली के मजरे लखीपुर में रोड किनारे बबूल की झाड़ियों के बीच क़रीब 20 वर्ष की युवती का शव अंतःवस्त्रों में मिलने से हड़कंप मच गया है. ग्रामीणों की सूचना पर मौक़े पर पहुँचीं थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है.
घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक विजयशंकर मिश्र, क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार मौक़े पर पहुँचें औऱ घटना स्थल का मौका मुआयना किया.
रेप के बाद हत्या की आशंका..
शव की हालत देखकर आशंका जताई जा रही है कि युवती के साथ किसी अन्यत्र स्थान में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया और फिर हत्या करने के बाद शव को यहां लाकर फेंक दिया गया. घटना में एक से अधिक लोगों के शामिल होने का अनुमान है.
युवती की शिनाख्त के प्रयास जारी..
मौक़े पर पहुँचें थानाध्यक्ष जयचंद भारती ने कहा है कि शव की पहचान के लिये सभी नजदीकी थानो में इसकी सूचना दी गयी है. अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने कहा कि शव को किसी दूसरे स्थान से लाकर यहां फेंका गया है. शव के एक हाँथ में शालू लिखा हुआ है. शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Fatehpur Haji Raza Latest News : वकीलों के साथ एडीएम कोर्ट में पेश हुए हाजी रजा
ये भी पढ़ें- Fatehpur Bindki News : फतेहपुर में शॉर्ट सर्किट से जले गेंहू के 60 बीघे खेत
ये भी पढ़ें- Arif Meet Saras Kanpur Zoo : कानपुर में 28 दिन बाद आरिफ को देख खुशी से उछल पड़ा सारस