फतेहपुर:चौक अतिक्रमण:दूसरे दिन भी बन्द रहीं दुकानें-चौक बचाने के लिए डटे रहे व्यापारी..!
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 15 Dec 2018 12:00 AM
- Updated 19 Mar 2023 09:00 AM
चौक में अतिक्रमण अभियान के विरोध में धरने पर बैठे व्यापारियों ने दूसरे दिन भी दुकानें बंद कर अपनी आवाज़ बुलंद की..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट...
फ़तेहपुर: किसी को बच्चों की फ़ीस चिंता तो कोई इस चिंता में डूबा की दुकान टूटने के बाद वो खाएगा क्या औऱ बच्चों का पालन-पोषण कैसे करेगा।अपने व्यापार को बचाने की जद्दोजहद में लगे चौक के व्यापारियों ने अनशन के दूसरे दिन भी दुकानो को बंद करके अतिक्रमण के विरोध में आंदोलन को गति प्रदान की।अनिश्चितकालीन धरने में बैठे चौक के व्यापारियों ने अनशन के दूसरे दिन भी अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी साथ ही चौक को अतिक्रमण अभियान की जद से दूर रखने की हुंकार भरी,इस मौके पर भारी संख्या में चौक के व्यापारी इकट्ठा रहे।
बाज़ार बन्द होने से मायूस हो ख़ाली लौटे ख़रीददार..
वैसे तो साप्ताहिक बन्दी जिले में गुरुवार को होती है जिसके चलते बाजार बंद रहते हैं,पर व्यापारियों के धरने के चलते पिछले दो दिन से चौक की दुकानें बंद हैं और दुकानों से सामान खरीदने के लिए पहुंचे लोग मजबूरन मायूस हो वापस लौट आए...
आखिर कब तक..?
धरने में बैठे व्यापारियों ने साफ़ तौर पर कहा कि ये धरना तब तक चलेगा जब तक जिला प्रशासन चौक को अतिक्रमण अभियान से मुक्त नहीं करता,व्यापारी नेता रवि प्रकाश दुबे ने बताया कि यदि हमारे रोजगार के साथ खिलवाड़ किया गया तो हम अपने व्यापार को बचाने के लिए बहुत जल्द मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे...