Fatehpur Block Pramukh News:फतेहपुर के असली नक़ली ब्लॉक प्रमुख मामले का शासन ने लिया संज्ञान जाँच शुरू
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 22 Apr 2022 02:55 PM
- Updated 22 Nov 2023 02:04 AM
फतेहपुर के तेलियानी ब्लॉक प्रमुख का मामला शासन स्तर तक पहुँच गया है.सोशल मीडिया में वायरल हुई फ़ोटो के बाद जहाँ एक ओर भाजपा की किरकिरी हो रही है, वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम के आयोजकों को भी नोटिसें जारी हो गईं हैं. पूरे मामले की डीएम ने जाँच के आदेश दिए हैं. Fatehpur Teliyani Block Pramukh News
Fatehpur News:फतेहपुर के तेलियानी ब्लॉक प्रमुख का मामला इन दिनों सुर्खियों में है.शासन स्तर से मामले का संज्ञान लिए जाने के बाद डीएम फतेहपुर अपूर्वा दुबे ने भी मामले की जांच के आदेश दिए हैं.असली नक़ली का खेल उजागर होने के बाद भाजपा की जमकर किरकिरी हो रही है. Fatehpur Latest News
क्या है पूरा मामला..
दरअसल फतेहपुर के तेलियानी ब्लॉक में बीते दिन ज़िले के स्वास्थ्य विभाग की तरफ़ से स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने शिरकत की थी. साथ ही मंच पर ब्लॉक प्रमुख के रूप में विशिष्ट अतिथि बनकर अभिषेक त्रिवेदी बैठे हुए थे.
बताया जाता है कि अभिषेक भाजपा नेता है औऱ तेलियानी ब्लॉक का प्रमुख के तौर पर पूरा काम काज देखता है. मंच के पीछे लगे बैनर में भी ब्लॉक प्रमुख के रूप में अभिषेक त्रिवेदी का नाम लिखा हुआ था.
खास बात यह थी यह कार्यक्रम जब आयोजित हो रहा था उस दौरान ब्लॉक की वास्तविक प्रमुख दलित बिरादरी की पुष्पा देवी खेतों में गेहूं काट रहीं थीं. उन्हें पता भी नहीं था कि उनके ब्लाक में कोई कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. वास्तविक ब्लॉक प्रमुख की खेतों में गेहूं काटने औऱ उनकी जगह नकली ब्लॉक प्रमुख के कार्यक्रम में उपस्थित होने की फ़ोटो इंटरनेट में वायरल हुई तो हड़कम्प मच गया. मामला मीडिया की सुर्खियां बना तो जिम्मेदार अपना पल्ला झाड़ने लगे.
क्या बोले अभिषेक त्रिवेदी..
अभिषेक त्रिवेदी ने बताया कि उन्हें तेलियानी ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी ने अपना प्रतिनिधि बनाया हुआ है. वह बतौर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कार्यक्रम में सम्मिलित हुए थे. बैनर में क्या लिखा है उन्हें नहीं पता.
ये भी पढ़ें- Akshay Tritiya 2022:अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना क्यों होता है शुभ
ये भी पढ़ें- PM Kisan Samman Nidhi:अभी तक खातों में क्यों नहीं पहुँचा किसान सम्मान निधि का पैसा