फतेहपुर भाजपा निष्कासन : पार्टी से बगावत करके निकाय चुनाव लड़ने वाले छः सदस्य भाजपा से बाहर
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 27 Apr 2023 01:25 AM
- Updated 19 Nov 2023 06:34 AM
Fatehpur BJP Expelled : फतेहपुर में निकाय चुनाव से पहले जिला पंचायत सदस्य सहित पार्टी के 6 सदस्यों को बाहर कर दिया गया है. प्रदेश नेतृत्व ने फैसला लेते हुए जनपद के बीजेपी से जिला पंचायत सदस्य सहित अन्य लोगों पर बड़ी कार्रवाई की है.
हाइलाइट्स
फतेहपुर में भाजपा की बड़ी कार्रवाई पार्टी के 6 सदस्यों का किया निष्कासन
जिला पंचायत सदस्य, पूर्व चेयरमैन चेयरमैन सहित 6 लोग निर्दलीय लड़ रहे हैं निकाय चुनाव
फतेहपुर के प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते सदस्यों को किया बाहर
Fatehpur BJP Six Member Expelled : यूपी के फतेहपुर में भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला पंचायत सदस्य सहित पार्टी के छः सदस्यों को पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है. बताया जा रहा है कि भाजपा से टिकट न मिलने के कारण ये लोग पार्टी से बगावत करते हुए निकाय चुनाव लड़ रहे हैं जिसको बीजेपी ने नियमों का उल्लघंन बताया है.
जिला पंचायत सदस्य सहित कई लोग भाजपा से हुए बाहर (Fatehpur BJP News)
भाजपा कार्यालय में बुधवार को जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सचान जिला प्रभारी रामकिशोर शाहू सहित भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने बैठक करते हुए मीडिया को बताया कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते जिला पंचायत सदस्य हिमांशू त्रिपाठी, पूर्व जिला मंत्री शोभा अग्रवाल, किसान मोर्चा के जिला मंत्री शिवाकांत सविता, युवा मोर्चे के मंडल उपाध्यक्ष प्रदीप कश्यप, मंडल कार्यसमित सदस्य अशोक निषाद, सहित पूर्व चेयरमैन नरेश चंद्र सोनकर को 6 वर्षों के लिए भाजपा की सदस्या से बाहर कर दिया गया है.
पार्टी से बगावत करके निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं भाजपा कार्यकर्ता
भाजपा ने जिन 6 सदस्यों को पार्टी से बाहर किया है वे निर्दलीय निकाय चुनाव लड़ रहे थे. जिनमें नगर पंचायत खागा से शोभा अग्रवाल,खखरेरू नगर पंचायत से हिमांशु त्रिपाठी, जहानाबाद नगर पंचायत से शिवाकांत सविता, किशनपुर नगर पंचायत से नरेश चंद्र सोनकर,सहित अन्य लोग भी अपने क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे थे जिन्हे भाजपा की सदस्यता से बहार कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- फतेहपुर की घटना : दसवीं की छात्रा ने दी जान, दरवाजे की कुंडी अंदर से बंद थी परिजन महुआ लेने गए थे
ये भी पढ़ें- Fatehpur Vinay Tiwari News : कांग्रेस से बागी हुए विनय तिवारी भाजपा में शामिल चुने गए निर्विरोध सभासद