Fatehpur Accident News : खदान कर्मी का संदिग्ध अवस्था में सड़क किनारे मिला शव, हत्या की आशंका.!
On
फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र अंर्तगत एक व्यक्ति का शव गुरुवार सुबह सड़क किनारे मिला है,शव के पास ही बाइक पड़ी हुई थी, शव की पहचान उरौली मोरंग खदान खण्ड 09 में काम करने वाले एक चौकीदार के रुप में हुई है.
Fatehpur News : मोरंग खदानों में किस दर्जे का जरायम होता है,यह किसी से छिपा नहीं है.लेकिन रसूख औऱ पैसे के दम पर खदानों के मामलों को हमेशा से पुलिस दबाती रही है.ताजा मामला ललौली थाना क्षेत्र का है जहां एक खदान कर्मी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला है.पुलिस एक्सीडेंट का मामला बता रही है.वहीं ऐसी चर्चा भी है कि हत्या कर शव को फेंका गया है.

पुलिस बता रही एक्सीडेंट..
मामले में ललौली थाना अध्यक्ष रवींद्र श्रीवास्तव से बात करने का प्रयास किया गया.लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.
Tags:
Related Posts
Latest News
22 Jan 2026 20:54:20
नव निर्वाचित बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी आज कानपुर पहुंचे. जहां उन्होंने 20 किलोमीटर का लम्बा रोड शो किया. जगह-जगह...
