
कोरोना:फतेहपुर में आँकड़ा दो सौ के पार..!
On
ज़िले में कोरोना के आँकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं..शुक्रवार को आठ नए कोरोना पाज़िटिव मरीजों की पुष्टि हुई है..कुल कोरोना केसों की संख्या दो सौ के पार पहुँच गई है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फतेहपुर:ज़िले में कोरोना के संक्रमण का फ़ैलाव बड़ी तेज़ी के साथ हो रहा है।शुक्रवार को आठ नए कोरोना मरीज़ो की पुष्टि के साथ कोरोना का आंकड़ा 202 पर पहुँच गया है।

ये भी पढ़ें-विकास दुबे एनकाउंटर:सपाट सड़क पर फिसली गाड़ी..!
डीएम द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार शुक्रवार को ही फतेहपुर जनपद निवासी तीन और व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पाजीटिव आई है।लेक़िन इन तीनों का इलाज़ जनपद के बाहर हो रहा है।जिन तीन व्यक्तियों का इलाज़ जनपद के बाहर हो रहा है वह जनपद के किन जगहों के रहने वाले हैं इसकी जानकारी जारी प्रेस नोट में नहीं दी गई है।
फतेहपुर कोरोना ग्राफ़..
कुल सैम्पल-7851
कुल प्राप्त रिपोर्ट-6845
कुल कोरोना पॉजीटिव-202
कुल एक्टिव केस-60
कुल डिस्चार्ज- 142
Tags:
Related Posts
Latest News
18 Nov 2025 09:41:13
18 नवंबर 2025 का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित होने वाला है. कुछ राशियों के बिगड़े काम...
