×
विज्ञापन

Mulayam Singh Yadav के निधन पर सीएम योगी ने की ये प्रमुख घोषणाएं

विज्ञापन

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का सोमवार सुबह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया.उनके निधन पर पूरे देश से शोक संवेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं.निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए यूपी सरकार की तरफ़ से कई प्रमुख घोषणाएं की हैं. CM Yogi Statement on Mulayam Singh Yadav death

Mulayam Singh Yadav : समाजवादी पार्टी के संस्थापक व यूपी के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके मुलायम सिंह यादव का सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया.वह बीते आठ दिनों से मेदांता में लाइफ़ सपोर्ट सिस्टम पर थे. मुलायम के निधन पर पूरे देश से शोक संवेदना व्यक्त की जा रही हैं.प्रधानमंत्री मोदी ने मुलायम सिंह के साथ की आठ फ़ोटो शेयर कर उन्हें याद किया औऱ उन्हें लोकतंत्र का सच्चा सिपाही बताया.

विज्ञापन
विज्ञापन

सीएम योगी ने की राजकीय शोक की घोषणा..

मुलायम सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है. सीएम ने ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा

 उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन अत्यंत दुखदायी है.उनके निधन से समाजवाद के एक प्रमुख स्तंभ एवं एक संघर्षशील युग का अंत हुआ है.ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना व शोकाकुल परिवार एवं समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ."

सीएम ने आगे लिखा कि

"श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा करती है.उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा.शोक की इस घड़ी में उनके पुत्र श्री अखिलेश यादव जी से दूरभाष पर वार्ता कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं."

सैफई में होगा अंतिम संस्कार..

समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से जानकारी देते हुए बताया गया है कि मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गाँव सैफई ले जाया जाएगा, वहीं पर कल यानी 11 अक्टूबर को अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Mulayam Singh Yadav Death : नहीं रहे पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव

ये भी पढ़ें- Custodial Death Fatehpur : फतेहपुर पुलिस हिरासत मौत मामले में थानेदार समेत 5 पुलिसकर्मियों पर दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा

ये भी पढ़ें- UP News : यूपी की सड़कों पर नितिन गडकरी का बहुत बड़ा बयान, अमेरिका बना देंगें


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।