Bareilly News : श्रीकृष्ण के रस में डूबी बरेली की शहनाज़ कैसे बनीं आरोही ! शौहर को छोड़ आश्रम में की शादी
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 23 Jun 2023 02:36 PM
- Updated 02 Dec 2023 09:42 AM
Bareilly News: कृष्ण के प्रेम में दीवानी हुईं मीरा बचपन से ही श्रीकृष्ण को अपना सब कुछ मान बैठीं और उनके ही रंग में खोती चली गईं.मीराबाई केवल एक नाम नहीं है, उनकी भक्ति, तरंग, आस्था और श्रद्धा की गरिमा है. कुछ इसी तरह बरेली के मुस्लिम परिवार की ये मीरा बचपन से ही श्रीकृष्ण की पूजा को बड़े ही श्रद्धा भाव से करती आ रही है. श्रीकृष्ण के रस में मग्न हुई शहनाज ने इसके लिए परिवार व शौहर की एक न सुनी.
हाइलाइट्स
बरेली की शहनाज़ श्रीकृष्ण की बचपन से करती आ रही पूजा
परिजन और पति ने किया विरोध, दिया तीन तलाक-फिर भी कम नहीं हुई भक्ति
हिन्दू धर्म अपनाकर किया विवाह और शहनाज से बनी आरोही
Shehnaz of Bareilly changed her religion : श्री कृष्ण के रस में मगन हुई बरेली की शहनाज बचपन से ही श्री कृष्ण की पूजा करती आ रही है. मन में श्रद्धा का भाव और ऐसी लगन मीराबाई की याद दिलाती है .बरेली की शहनाज जब जब श्रीकृष्ण की पूजा करती तो परिवार वाले उसे हमेशा कोसते रहते हैं. इतना ही नहीं शादी के बाद उसके शौहर ने भी इस पर आपत्ति की और उसे मारा भी पीटा जिसके बाद उसने ऐसा फैसला कर सबको हैरान कर दिया.
बचपन से ही श्रीकृष्ण की करती आ रही पूजा
दरअसल बरेली के फरीदपुर की रहने वाली शहनाज भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में इतना समा गई कि उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा.बचपन से ही श्रीकृष्ण की पूजा बड़े ही श्रद्धा भाव से करती आ रही है. जब परिजनों ने इसका विरोध किया तो उनकी एक न सुनते हुए केवल श्रीकृष्ण भक्ति में ही डूबी रही.
पति ने जताई आपत्ति की मारपीट
2018 मैं शहनाज का निकाह कर दिया गया और जब ससुराल वालों और पति को यह मालूम चला कि शहनाज़ श्रीकृष्ण की पूजा करती है तो उन्होंने इसका विरोध किया. आरोप है कि पति ने उसके साथ मारपीट भी की जिसके बाद उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया .तलाक देने के बाद भी शहनाज का श्री कृष्ण के प्रति श्रद्धा कम नहीं हुई बल्कि और बढ़ गई.
शहनाज़ से बनी आरोही
शहनाज के परिजन और रिश्तेदार उस पर लगातार दबाव बनाते रहे कि वह श्री कृष्ण की पूजा छोड़ कर इस्लाम धर्म को माने.जिससे वह आए दिन परेशान होने लगी थी और उसने एक दिन ऐसा किया कि उसने हिन्दू दोस्त पवन कुमार से अपनी यह बात बताई धीरे-धीरे यह दोस्ती प्रेम में तब्दील हो गई और दोनों ने हिंदू धर्म के अनुसार विवाह कर लिया और पूर्ण शुद्धिकरण के बाद शहनाज ने अपना नाम आरोही रख लिया. उसका कहना है कि अब मुझे कोई शहनाज के नाम से न जाने बल्कि मुझे आरोही बुलाए.
पुलिस प्रशासन से लगाई सुरक्षा की गुहार
उधर जब से दोनों की शादी की खबर परिवार वालों को पता चली है तब से शहनाज उर्फ आरोही और उसके पति को परिवार और रिश्तेदारों की तरफ से जान का खतरा सता रहा है जिसके बाद आरोही ने पुलिस प्रशासन से इस मामले में शिकायत करते हुए न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें- IT RAID IN UP : लखनऊ-कानपुर के 17 ठिकानों पर आईटी ने की रेड, मचा हड़कम्प