बाबा रामदेव ने लांच कर दी कोरोना वायरस की दवाई..क़ीमत भी जान लीजिए..!
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 23 Jun 2020 03:51 PM
- Updated 03 Aug 2023 02:17 AM
पतंजलि योग पीठ द्वारा तैयार की गई कोरोना वायरस की दवाओं को मंगलवार को लॉन्च कर दिया गया..पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर..
डेस्क:कोरोना वायरस से परेशान सम्पूर्ण दुनियां के लिए योग गुरु बाबा रामदेव उम्मीद की एक किरण बने हैं।मंगलवार को उन्होंने पतंजलि योग पीठ द्वारा ईजाद की गई कोरोना की आर्युवेदिक दवाओं को लांच कर दिया।दवाएं ऑनलाइन माध्यम से भी आम जनता के लिए उपलब्ध रहेगी।
पूरी प्रेस कांफ्रेंस पढ़े...
बाबा रामदेव ने लॉन्च की कोरोना वायरस की तीन दवाइयां। एक श्वासारि बट्टी, दिव्य कोरोनिल टैबलेट और अणु तेल। एकसाथ करना है इनका उपयोग। प्लेसवो क्लीनिकल कंट्रोल ट्रायल 100 लोगों के ऊपर किया गया। ये सभी 15 से 65 आयु वर्ग के हैं। इससे तीन दिन में 69 फीसद मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव हुए हैं। दवाई बनाते वक्त सभी साइंटिफिक पैरामीटर का रखा गया ध्यान। सेकेेंड ट्रायल जल्द ही क्रिटिकल मरीजों पर किया जाएगा। अणुनासिक तेल भी कोरोना की दवा में शामिल। ये तीन से पांच बूंद नाक में डालने से श्वास नलिका में कोरोना के प्रभाव को खत्म कर पेट तक ले जाता है। बाबा रामदेव ने बताया कि ये दवा ब्लडप्रेशर, हार्ट बीट और नाड़ी को भी कंट्रोल करती है। बाबा रामदेव ने किया आयुर्विदेक दवा कोरोनिल के सफल परीक्षण का दावा। तीन दिन में 69 फीसद मरीज हुए कोरोना से मुुक्त हुए। सौ लोगों पर किया गया था ट्रायल, सात दिन में रिपोर्ट नेगेटिव आई। ये दवाई स्वशन सिस्टम को मजबूत करती है, जिससे कोरोना संक्रमण का असर नहीं होता। इसके साथ ही दवा सर्दी जुकाम और बुखार को भी नियंत्रित करती है।
कोरोना वायरस की दवा बाजार में आ गई है। साथ ही इसको ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है। इसके लिए सोमवार को एप लॉन्च किया जाएगा। पतंजलि के मुताबिक कोरोना वायरस की दवा कोरोनिल की कीमत 400 रुपये, श्वासारि रस बट्टी की कीमत 120 और अणनासिक तेल की कीमत 25 रुपये है। एक महीने की दवा 545 रुपये में उपलब्ध होगी।
स्पष्टीकरण-यह ख़बर बाबा रामदेव द्वारा किए गए दावे पर आधारित है।इस दावे का समर्थन युगान्तर प्रवाह नहीं करता है।