Assembly Elections 2023 Voting: 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ एलान ! जानिए किस तारीख को होगी वोटिंग
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 09 Oct 2023 09:23 PM
- Updated 18 Nov 2023 09:39 AM
Assembly Elections 2023 Voting: चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान कर दिया है.मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम और राजस्थान में चुनाव होने हैं, मध्यप्रदेश में 17 नवम्बर, राजस्थान में 23 नवम्बर, छत्तीसगढ़ में 7 व 17 नवम्बर यानी दो चरणों में यहां वोटिंग होगी,मिजोरम में 7 नवम्बर और तेलंगाना में 30 नवम्बर को वोट डाले जाएंगे, सभी राज्यों के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.
हाइलाइट्स
5 राज्यो में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का हुआ एलान
मध्यप्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ी, मिजोरम और राजस्थान है, यहां वोटिंग
चुनाव आयोग ने आज प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
Announcement of dates of assembly elections to be held: 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीख तय हो चुकी हैं, लोकसभा चुनाव से पहले इन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव कई मायनों में अहम माने जा रहे हैं. चलिए आपको बताएंगे की कब-कब किन राज्यों में वोटिंग होगी और नतीजे कब आएंगे.
5 राज्यों के चुनाव की तारीखों का एलान
चुनाव आयोग ने सोमवार को महत्वपूर्ण एलान करते हुए 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है. इन सभी राज्यो के चुनाव की शुरुआत 17 नवम्बर से होगी, इसके साथ ही रिजल्ट सबके एक साथ यानी 3 दिसम्बर को आएंगे.
राजस्थान में 23 और मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग
राजस्थान विधानसभा में वर्तमान में कांग्रेस की सरकार है, 2018 में 99 सीट कांग्रेस ने जीती जबकि बीजेपी के 73 और बसपा के पास 6 सीट थी, बसपा की सीट कांग्रेस में शामिल हो गयी, यहां बहुमत के लिए 101 सीटों की जरूरत होती है. यहां 23 नवम्बर को मतदान होगा. मध्यप्रदेश में 230 सीटे हैं, यहां बहुमत के लिए 116 सीटें चाहिए,इसके साथ ही 17 नवम्बर को वोटिंग होगी.
छत्तीसगढ़,तेलंगाना,मिजोरम में ये तारीख, 3 दिसम्बर को सभी राज्यो के नतीजे
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में क्रमशः 7 व 17 नवम्बर को चुनाव होंगे,यहां कुल 90 सीटें हैं, बहुमत के लिए 46 सीट की जरूरत होती है. तेलंगाना में 30 नवम्बर को वोटिंग होनी है, यहां 119 सीटें है,बहुमत के लिए 60 होनी चाहिए. मिजोरम में 7 नवम्बर को चुनाव होंगे,यहां 40 सीटे हैं जबकि बहुमत का आंकड़ा 21 है.इन सभी 5 राज्यों के नतीजे एक ही दिन 3 दिसम्बर को आएंगे.