Ashes Series 2023 : हेडिंग्ले टेस्ट जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज को जीवंत रखा, सीरीज में 2-1 से की वापसी
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 10 Jul 2023 09:52 AM
- Updated 10 Sep 2023 01:00 PM
एशेज सीरीज में लगातार पहला और दूसरा टेस्ट मैच हारने के बाद इंग्लैंड के लिए यह टेस्ट मैच करो या मरो की स्थिति वाला बन गया था.हेडिंग्ले में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर सीरीज में 2-1 से वापसी की. मैच के हीरो इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रुक जिन्होंने 75 रन की शानदार पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई.
हाइलाइट्स
एशेज सीरीज में इंग्लैंड ने तीसरा टेस्ट जीतकर की सीरीज में वापसी
हैडिंगले टेस्ट जीता इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया को हराया 3 विकेट से
हैरी ब्रूक की अर्धशतकीय पारी की बदौलत जीता इंग्लैंड
England returned to the series by defeating Australia : इंग्लैंड में चल रही एशेज टेस्ट सीरीज में जहां पहले दो टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी चल रहा था. हेडिंग्ले में हुए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर वापसी की और सीरीज बराबरी की उम्मीदों को फिलहाल बरकरार रखा. इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर सीरीज में 2-1 से वापसी की है.
रोमांचक टेस्ट में इंग्लेंड ने हराया ऑस्ट्रेलिया को
हेडिंग्ले में हुए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने रोमांचक जीत दर्ज करते हुए एशेज़ सीरीज में 2-1 से वापसी की है . इंग्लैंड को लक्ष्य तक पहुंचाने में सबसे ज्यादा अहम भूमिका इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने अदा की.जिनकी अर्धशतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड टीम जीत के दरवाजे तक पहुंचने में कामयाब रही.
हेडिंग्ले टेस्ट मैच का आंखों-देखा हाल
हेडिंग्ले में हुए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 263 रन पर ऑल आउट हो गई थी.जबकि इंग्लैंड की पारी भी 237 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. 26 रन की मिली बढ़त में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी शुरू की जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लिश टीम को 251 रनों का लक्ष्य दिया .
हैरी ब्रूक की शानदार पारी फिर वोक्स और वुड ने निभाई जिम्मेदारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम ने लंच तक 153 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे और जीत उनके हाथ से दूर दिखाई पड़ रही थी. जिसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो ने मोर्चा संभाला लेकिन ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने पहले सस्टोक्स फिर बेयरस्टो को आउट कर मैच में वापसी की. इन दोनों के आउट होने के बाद टीम का स्कोर 171 रन पर 6 विकेट था. इंटरनेशनल कैरियर में अपना दसवां मैच खेल रहे हैरी ब्रुक एक तरफ से पारी को संभाले हुए थे.
अपनी अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम को जीत के दहलीज पर पहुंचा दिया.ब्रूक 75 रन की शानदार पारी खेलते हुए स्टार्क का शिकार बने .तब भी इंग्लैंड को जीत के लिए 21 रन चाहिए थे. मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका था. जिसके बाद वोक्स और वुड ने अंत तक खेलते हुए टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी.
इंग्लिश टीम ने सीरीज में की वापसी
हेडिंग्ले टेस्ट में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर सीरीज में 2-1 से वापसी की. यानी अभी भी इंग्लैंड की सीरीज जीतने और बराबरी करने का उनके पास सुनहरा अवसर उनके पास है. ऑस्ट्रेलिया को हराकर इंग्लैंड ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि उनका खेल उच्च स्तर का है.
ये भी पढ़ें- Khereshwar Temple : सावन स्पेशल- अद्भुद है इस शिव मंदिर का रहस्य महाभारत काल का योद्धा आज भी करता है पूजा
ये भी पढ़ें- Kanpur Chappal FIR: भैरव मंदिर से गायब हो गई चप्पल तो कर दी एफआईआर कहा गाढ़ी कमाई का है पैसा