Career In Arts Stream: करियर चुनने में आर्ट्स स्ट्रीम वाले स्टूडेंट्स को आ रही है कठिनाई ! आपके लिए यहां करियर का है सही चुनाव
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 14 Sep 2023 06:12 PM
- Updated 18 Sep 2023 10:00 AM
आर्ट्स स्टूडेंट्स को साइंस और कामर्स से कम आंका जाता है. अक्सर आर्ट्स स्ट्रीम के लोगों के मन में यह बात बनी रहती है कि शायद हम अपना अच्छा करियर इस स्ट्रीम के जरिये नहीं बना सकते. इस सोच को आपको बदलना होगा.आप आर्ट साइड के जरिए भी बेहतर करियर की दिशा में कदम रख सकते हैं. जैसे रंग मंच, मीडिया, संघ लोक सेवा आयोग, लॉयर ऐसे कई क्षेत्र है जिनमें आर्ट्स के विद्यार्थी अपना कैरियर बना सकते हैं.
हाइलाइट्स
आर्ट्स स्ट्रीम वाले स्टूडेंट्स अक्सर करियर के चुयन को लेकर रहत हैं चिंतित
बीए करने के बाद भी कई क्षेत्रों में मिल सकता है अच्छा अवसर
आर्ट्स स्ट्रीम वाले यदि है परेशान तो इन करियर टिप्स को आजमा सकते हैं
Best Career opportunities In Arts Stream: आज के इस आधुनिक और तकनीकी वाले युग में जहां लोग इंजिनियर, डॉक्टर और सीए बन रहे हैं. इसके लिए घर के गार्जियंस भी ऐसे ही स्ट्रीम चुनने के लिए कहते हैं, जिससे वे अपना करियर सही दिशा में तय कर सके. कई ऐसे प्रोफेशनल कोर्स करके लोग अपना कैरियर बना रहे हैं. लोगों का ऐसा मानना है कि अब ग्रेजुएशन ही केवल करियर के लिए नहीं रहा इसके साथ ही कोई प्रोफेशनल कोर्स करने की भी आवश्यकता है.
खास तौर पर आर्ट्स के लोगों को करियर का चयन करने में काफी समस्या रहती है. लोग यह भी सोचते हैं कि हम आर्ट्स से पढ़ाई किये हुए हैं. आगे किस तरह से करियर बनाएंगे. ऐसे लोगों को बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है आप आर्ट्स साइड से भी करियर का बेहतर चुनाव कर सकते हैं. हम आपको बताते हैं कि वह किस तरह के क्षेत्र का चुनाव कर सकते हैं.
आर्ट्स स्ट्रीम वाले भी बढ़िया करियर का कर सकते है चयन
करियर की दृष्टि से लोग साइंस और कॉमर्स और प्रोफेशनल कोर्स करने वालों के लिए ज्यादा सम्भावनाएँ होती हैं. वहीं लोगों का मानना है कि आर्ट साइड को उतना सपोर्ट नहीं मिल पाता. जो लोग ऐसा सोचते हैं कि हमने तो आर्ट्स के साथ पढ़ाई की है और अब कैसे आगे बढ़ सकते हैं, तो सोचना बंद कर दें. आर्ट से ग्रेजुएट करने वाले भी कई क्षेत्रों में अपना कैरियर बना सकते है साथ ही बड़े लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं.
आर्ट्स स्ट्रीम वालों के लिए तमाम विकल्प
यदि आपने बीए ऑनर्स किया है या बीए किया है तो आपके लिए बहुत सारे विकल्प हैं. आजकल मीडिया में बहुत सारे अवसर होते है. इंसमें साइंस व कॉमर्स स्ट्रीम की जरूरत नहीं होती. आप जर्नलिज्म और मॉस कम्युनिकेशन करते हुए मीडिया क्षेत्र में भी कदम रख सकते हैं.
मीडिया के अंदर रिपोर्टर, एंकर, एडिटिंग, स्क्रिप्टिंग, में अपना करियर बना सकते हैं. इसके अलावा सरकारी नौकरियों में भी तमाम आवेदन सामने आते हैं, जिसमें सभी स्ट्रीम के अभ्यर्थी आवेंदन कर अपनी किस्मत आजमा सकते हैं.
इन क्षेत्रों को चुनकर बना सकते हैं बेहतर करियर
आप बीए- एलएलबी भी कर सकते हैं, खास तौर पर अधिवक्ता के रूप में आप एक बढ़िया लीगल एडवाइजर, प्रॉपर्टी के वकील बैंक के वकील या क्रिमिनल एडवोकेट ट्रेड चुनकर कैरियर बना सकते हैं. बड़ी कंपनियों में लीगल एक्सपर्ट्स की जरूरत पड़ती है वहां पर अप्लाइ कर सकते हैं.
वहीं न्यायिक परीक्षाओं पर भी किस्मत आजमा सकते हैं, आगे जज तक पहुंच सकते हैं. यूपीएससी संघ लोक सेवा आयोग में भी किस्मत आजमा सकते हैं. आर्ट्स में इतिहास, लोक प्रशासन राजनीति विज्ञान, भूगोल, मनोविज्ञान व कई ऐसे विषय है जिसमें आर्ट्स के विषयो की जरूरत पड़ती है. इसकी तैयारी कर आप आईएएस और आईपीएस तक बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Happy Hindi Diwas 2023: जानिए 14 सितंबर 'हिंदी दिवस' के रूप में क्यों मनाया जाता है, क्या कहता है इतिहास