×
विज्ञापन

Ajit Agarkar Chief Selector : पूर्व तेज़ गेंदबाज़ अजीत आगरकर होंगे टीम इंडिया के नए चीफ सेलेक्टर, BCCI ने की घोषणा

विज्ञापन

वनडे में सबसे फ़ास्ट 50 विकेट लेने वाले भारतीय टीम के पूर्व तेज़ गेंदबाज अजित आगरकर को बीसीसीआई ने (chief selector) टीम इंडिया का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया है. बोर्ड ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है.वेस्टइंडीज दौरे से पहले वह टी 20 टीम का चयन करेंगे.

हाइलाइट्स

पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजीत आगरकर बने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता

बीसीसीआई ने आगरकर के नाम पर लगाई मुहर, जल्द ही वेस्टइंडीज दौरे से वह टीम का चयन करने के लिए जुड़ेंगे
अगरकर का नाम चल रहा था सबसे आगे,इससे पहले चेतन शर्मा थे सेलेक्टर

Ajit Agarkar Chief Selector Team India : टीम इंडीया के मुख्य चयनकर्ता को लेकर सारी अटकलें समाप्त हो गयी हैं. बीसीसीआई ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजीत आगरकर को टीम इंडिया का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया है. अब टीम के चयन की जिम्मेदारी इन्हीं की होगी.

आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी 20 टीम के चयन की आगरकर शुरुआत करेंगे.चीफ सेलेक्टर को लेकर कई बड़े नाम के बारे में सोचा गया लेकिन आगरकर इस रेस की दौड़ में सबसे आगे थे.अब टीम के चयन समिति की बैठक की अध्यक्षता आगरकर करेंगे. 

विज्ञापन
विज्ञापन

आगरकर का नाम चल रहा था सबसे आगे

भारतीय क्रिकेट टीम में चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा के इस्तीफा देने के बाद कई दिनों से यह जगह खाली थी. इसके लिए बीसीसीआई बोर्ड ने सेलेक्टर को लेकर कई आवेदन मांगे.जिसमें सबसे पहला नाम अजीत अगरकर का था. वे अशोक मल्होत्रा वाली अध्यक्षता समिति के साथ वर्चुअल शामिल रहे.जतिन परांजपे, सुलक्षणा,नाइक और अशोक मल्होत्रा की तीन सदस्यीय टीम ने एक मुख्य चयनकर्ता के एक पद पर अजित अगरकर का नाम दिया था.बीसीसीआई ने उनके इस निर्णय पर मुहर लगा दी है. और आधिकारिक घोषणा करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को बनाने का एलान कर दिया है.

भारतीय क्रिकेट में अहम योगदान

भारत के लिए 1998 में पदार्पण करने वाले तेज गेंदबाज अजीत आगरकर ने सबसे तेज 50 विकेट लेकर कीर्तिमान स्थापित किया था. भारत के लिए 26 टेस्ट, 191 वनडे और 4 टी 20 मैच खेले और अपना टीम को अहम योगदान दिया था.वे 2007 तक इंटरनेशनल मैच खेले. 349 विकेट और 1855 रन भी बनाये. लॉर्ड्स में एक शतक भी उनके नाम है.

वेस्टइंडीज दौरे से टीम के चयन समिति की करेंगे अध्यक्षता

अजीत अगरकर 2000 में जिम्बाब्वे के विरुद्ध सबसे तेज फिफ्टी 21 गेंद पर भी अगरकर ने बनाई थी. दरअसल अगरकर चीफ सेलेक्टर को लेकर आवेदन भी कर चुके थे और उनके क्रिकेट के अनुभव और इस दरमियां में आईपीएल में दिल्ली केपिटल्स टीम के साथ भी बतौर चयन का हिस्सा थे.अब बीसीसीआइ ने भी आधिकारिक घोषणा कर दी है. जल्द ही वह चयन समिति से जुड़कर वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी 20 की टीम के चयनकर्ता की अध्यक्षता करते हुए दिखेंगे.

विज्ञापन
विज्ञापन

ये भी पढ़ें- Heavy Rain In UP: यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट IMD ने जारी किया Weather Updates

ये भी पढ़ें- Kanpur Crime : दरोगा जी भूले मर्यादा ! लड़की से अश्लील चैट करना पड़ा महंगा, नाप दिए गए

ये भी पढ़ें- Adhik Maas 2023 : भगवान श्री हरि को प्रिय है ये Purushottam Mass ! जानिए इसके पीछे का पौराणिक महत्व और Malmas की विशेषता


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।