×
विज्ञापन

Abbas Ansari News : चित्रकूट की जेल से चल रहा था अब्बास अंसारी का साम्राज्य, डीएम एसपी के छापे में खुली पोल, सात पर मुकदमा

विज्ञापन

चित्रकूट की जेल में बन्द मुख्तार अंसारी का विधायक बेटा अब्बास अंसारी के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. बीती रात डीएम औऱ एसपी ने जेल में छापा डाला जिसके बाद जेल प्रशासन की कलई खुल गई. मामले में जेल अधीक्षक, अब्बास अंसारी समेत सात लोगों पर मुकदमा दर्ज हो गया है.

Abbas Ansari Chitrakoot Jail : चित्रकूट की जेल में बन्द विधायक अब्बास अंसारी जेल के अंदर से ही अपने गुंडागर्दी, वसूली आदि का नेटवर्क चला रहा था, जेल प्रशासन उसे विशेष सुविधाएं मुहैया करा रहा था. जेल में अब्बास को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश अलग कमरा मिला हुआ था, जिसमें उसकी पत्नी का क़रीब क़रीब हर रोज आना जाना होता था, अब्बास के साथ उसकी पत्नी कमरे में कई कई घण्टे रहती थी. खुफिया सूत्रों से चित्रकूट जिला प्रशासन को मिली जानकारी के बाद शुक्रवार देर रात डीएम औऱ एसपी ने जेल में छापा डाल दिया. जेल में अब्बास के साथ कमरे में उसकी पत्नी निखत बानो मौजूद मिली. 

विज्ञापन
विज्ञापन

प्रशासन ने अब्बास की पत्नी निखत बानो को गिरफ्तार करने के साथ अब्बास अंसारी, जेल अधीक्षक, उप जेल अधीक्षक और दो आरक्षी और निखत बानो के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.मुकदमा चित्रकूट के कर्वी थाना के सब इंस्पेक्टर श्यामदेव सिंह की ओर से दर्ज कराया गया है.

श्याम देव सिंह ने ही खुफिया रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी थी.अपनी रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि मऊ विधानसभा सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के विधायक अब्बास अंसारी जो कि चित्रकूट जेल में बंद हैं.उनकी पत्नी निखत बानो अपने ड्राइवर के साथ रोजाना जेल आ रही हैं और कई कई घंटे जेल में बिता रही हैं. 

गवाहों को धमकाता था अब्बास..

अब्बास चित्रकूट जेल में रहकर अपनी पत्नी के मोबाइल फोन से मुकदमें के गवाहों और अभियोजन से जुड़े अधिकारियों को धमकाता है.पत्नी के मोबाइल से ही वह लोगों को डरा धमकाकर रंगदारी की वसूली भी करता है.रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि अगर समय रहते इस पर गौर नहीं किया गया तो अब्बास अंसारी जेल से फरार हो सकता है.

ये भी पढ़ें- UP GIS 2023 : यूपी में 32 लाख 92 हज़ार करोड़ का होगा निवेश क़रीब 1 करोड़ लोगों को मिलेगा रोजगार

ये भी पढ़ें- Up Accident News : यूपी में दर्दनाक सड़क हादसा, बेकाबू रोडवेज बस ने 7 को कुचला


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।