Fatehpur illegal Madarasa : मदरसों की जांच में फतेहपुर में भी हुआ बड़ा खुलासा कार्रवाई की तैयारी
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 18 Oct 2022 04:21 PM
- Updated 24 Oct 2023 11:33 AM
यूपी सरकार के आदेश पर पूरे प्रदेश में मदरसों का सर्वे हो रहा है, इस सर्वे में फतेहपुर में संचालित हो रहे मदरसों को लेकर भी बड़ा खुलासा हुआ है.सर्वे रिपोर्ट में 38 मदरसे अवैध पाए गए हैं.
Fatehpur News : यूपी सरकार इन दिनों प्रदेश में संचालित मदरसों का सर्वे करा रही है.20 अक्टूबर तक जांच पूरी करनी है.अब तक की जांच में पूरे प्रदेश से क़रीब 1000 अवैध मदरसों की बात सामने आई है. फतेहपुर जिले में भी इस सर्वे में 38 मदरसे अवैध पाए गए हैं.
फतेहपुर के अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रशांत साहू ने बताया की जिले में कुल 149 मदरसे संचालित हो रहे थे जिसमे कुल 111 मदरसे मान्यता प्राप्त है और 38 मदरसे अवैध तरीके से संचालित मिले जिसमे सदर तहसील में 19, बिंदकी में 16 व खागा में 3 अवैध मदरसे संचालित मिले हैं,बारह बिंदुओं पर इनसे रिपोर्ट मांगी गई है,शासन के निर्देश पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी.
बता दें कि योगी सरकार के आदेश पर 13 सितंबर से प्रदेश के गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वेक्षण शुरू हो रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से यह बात भी साफ कर दी गई थी कि किन बिंदुओं पर मदरसों का सर्वे होगा. सरकार की ओर से जारी किए गए फॉर्मेट में सर्वे के 12 बिंदु तय किए गए थे.फॉर्मेट के मुताबिक सर्वे में यह देखा जाएगा कि गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की गवर्निंग कैसे होती है? इन्हें पैसे कहां से आते हैं? पाठ्यक्रम क्या है. ऐसे ही 12 बिंदुओं पर जांच शुरु हुई थी. जिसकी अब तक की जांच में क़रीब 1000 मदरसे फ़र्जी पाए गए हैं.
यूपी मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर इफ्तिखार अहमद के मुताबिक जिलों से रिपोर्ट आने के बाद शासन स्तर पर मदरसों पर आगे की कार्रवाई का फैसला किया जाएगा. मदरसों में शिक्षा प्रणाली को सुचारू और बेहतर करने को लेकर यह सर्वे कराया जा रहा है.गैर मान्यता प्राप्त मदरसों में मिल रही खामियां अगर दुरुस्त नहीं कराई गई तो उनका संचालन बंद हो सकता है.
ये भी पढ़ें- UP News : यूपी में मदरसा संचालकों में हड़कंप 800 फ़र्जी मिले जांच की डेट बढ़ी
ये भी पढ़ें- Kedarnath Helicopter Crash : केदारनाथ में श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश पायलट सहित सभी की मौत
ये भी पढ़ें- UP Weather News In Hindi : क्या यूपी में अभी फ़िर होगी बारिश जानें क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक