oak public school

Eid-Ul-Fitr Ka Matlab Kya Hai: ईद क्यों मनाई जाती है? त्याग और समर्पण से क्यों जोड़ा जाता है

पवित्र रमजान माह (Holy Month of Ramadan) अंतिम पड़ाव पर है और शव्वाल (Shavval) की पहली तारीख ईद-उल-फितर (Id-ul-fitra) के रूप में मनाया जाता है. मुस्लिम धर्म मे ईद का पर्व, आपसी भाईचारे, प्रेम, त्याग और समर्पण का प्रतीक माना जाता है. चांद नजर आते ही ईद के पर्व का ऐलान किया जाता है. इस बार 11 अप्रैल को ईद का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन सुबह की नमाज पढ़कर लोग घर में मिष्ठान, सेवइयां बनाते हैं इसके साथ ही एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाइयां भी देते हैं. चलिए इस आर्टिकल के जरिए आपको बताएंगे ईद क्यों मनाई जाती है.

Eid-Ul-Fitr Ka Matlab Kya Hai: ईद क्यों मनाई जाती है? त्याग और समर्पण से क्यों जोड़ा जाता है
ईद-उल-फितर, image credit original source

शव्वाल की पहली तारीख को मनाई जाती है ईद

रमजान (Ramadan) का पवित्र महीना अंतिम पड़ाव (The Last Stop) पर है. रमजान में इस्लाम धर्म के लोग अल्लाह की इबादत करते हैं. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार रमजान का नवां महीना बहुत पवित्र (Holy Month) माना गया है. दसवें महीने के शव्वाल के चांद वाली रात ईद (Eid) की रात कही जाती है इस ईद को मीठी ईद (Mithi eid) भी बोला जाता है, तो वही ईद-उल-फितर भी कहा जाता है. इस बार ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) का पर्व 11 अप्रैल को मनाया जाएगा यानी 10 अप्रैल की रात को चांद देखने के बाद ईद का ऐलान कर दिया जाएगा.

मुस्लिम धर्म में ईद का पर्व खुशी का प्रतीक माना गया है. इसके साथ ही आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण तरीके से इस्लाम धर्म के लोग ईद मनाते हैं ईद का पावन पर्व त्याग और समर्पण का भी प्रतीक है. सऊदी अरब समेत कुछ देशो में 10 अप्रैल को तो भारत में 11 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी. भारत मे रमजान का माह सऊदी से एक दिन बाद शुरू हुआ माना जाता है.

अल्लाह की इबादत करने वाला पवित्र महीना

रमजान का महीना जो इस्लाम धर्म में सबसे पाक और पवित्र महीना (Holy Month Of Ramadan) माना जाता है इसमें लोग रोजे रखते हैं और लोग अल्लाह की इबादत (Worship Of Allah) करते हैं. यही नहीं परवरदिगार का शुक्रिया भी करते है कि आपने इतने दिन रोजे रखने की आपने ताकत (Power) दी जिसे हम कर पाए. इसके साथ ही इस माह में रोजे रखने को फर्ज नाम से भी जाना जाता है. रमजान के आखिरी दिन दसवें महीने के शव्वाल की पहली तारीख को ईद मनाई जाती है.

eid_festival_celebrations_news
ईद, image credit original source
ईद-उल-फितर भी कहा जाता है

रमजान के अंतिम दिन अल्लाह (Allah) एक दिन अपने बंदों को बख्शीश और इनाम देते हैं, जिसे ईद और ईद-उल-फितर भी कहते हैं. ईद में जकात के रूप में जरूरतमंदों को दान दिया जाता हैं. जकात का अर्थ है किसी जरूरतमंद को दान देना. यह दान दो किलोग्राम कोई भी प्रतिदिन खाने की चीज़ का हो सकता है, जैसे आटा, या फिर उन दो किलोग्रामों का मूल्य भी, यह ज़कात ईद की नमाज़ से पहले ग़रीबों में बाँटा जाता है.

Read More: CUET PG 2024 RESULT: सीयूईटी पीजी का परिणाम जारी ! ऑफिशियल वेबसाइट पर देखें अपना स्कोरकॉर्ड

क्यों मनाई जाती है ईद?

इस्लाम धर्म में पहली बार ईद-उल-फितर पैगंबर मोहम्मद (Paigambar Mohammad) जंग-ए-बदर के रूप में मनाया गया था. तब से यह परंपरा ईद मनाने की चली आ रही है. सन् 624 ईस्वी में पैगंबर हजरत मोहम्मद ने निहत्थी सेना के साथ बद्र के युद्ध में जीत हासिल की थी. उनके साथ निहत्थे लोग थे फिर भी वह जीते. विजयी होने की खुशी में इस दिन को ईद के त्योहार के रूप में याद करते हुए खुशियां मनाई जाती है. इस जीत के बाद एकदूसरे को मिठाईयां खिलाई गई तबसे इसे मीठी ईद भी कहा जाने लगा.

Read More: Damoh Bandakpur News: भोलेनाथ के सामने माथा टेकते ही बुजुर्ग महिला के निकले प्राण ! लोगों ने कहा बाबा जागेश्वर नाथ साथ ले गए

वैसे ईद एक अरबी शब्द है जिसे खुशी के पर्व के रूप में जाना जाता है. यानि वह खुशी का दिन जो बार-बार आए. इसके अलावा, ईद को प्रेम का त्योहार भी कहते हैं, क्योंकि इस दिन सभी गिले शिकवे भुलाकर नमाज में नमाज़ी सभी की सलामती की दुआएं करते है. सभी मुस्लिम लोग आपस में गले मिलते हैं और अपनी सारी नाराजगी दूर करते हैं. ईद के दिन सुबह इस्लाम धर्म के लोग स्नान कर मस्जिदों में सुबह की नमाज अदा करने से पहले जकात देते हैं.

Read More: Arvind Kejriwal Arrested: ..और गिरफ्तार हुए अरविंद केजरीवाल ! सीएम आवास के बाहर आप समर्थकों की नारेबाजी

sweet_dishes_sevai_eid
मीठी सेवइयां, image credit original source
विशेष पकवान बनाये जाते हैं

ईद खुशियों का पर्व है इस दिन मुस्लिम धर्म के लोग नए कपड़े पहनते हैं इत्र लगाकर पुरुष मस्जिद में जाकर नमाज पढ़ते हैं और आपसी सौहार्द व भाईचारे को लेकर दुआएं भी करते हैं. इसके साथ ही घरों में विशेष प्रकार के पकवान भी बनाए जाते हैं. जिसमें ईद में खासतौर पर मीठी सेवइयां (Sweet Sevai) जिसे सभी पसंद करते हैं इसके साथ ही अन्य पकवान भी इस दिन बनाए जाते हैं. सेवइयां इसलिए क्योंकि रिश्तों में मिठास बनी रहे. इस दिन मुस्लिम लोग अपने रिश्तेदारो को दावत पर आमंत्रित करते हैं. बच्चों को ईदी देते हैं और ईद की बधाई भी देते हैं.

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Varun Gandhi Fatehpur: फतेहपुर लोकसभा सीट से क्या वरुण गांधी लड़ेंगे चुनाव ! बदल सकते हैं राजनीतिक समीकरण Varun Gandhi Fatehpur: फतेहपुर लोकसभा सीट से क्या वरुण गांधी लड़ेंगे चुनाव ! बदल सकते हैं राजनीतिक समीकरण
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की फतेहपुर (Fatehpur) लोकसभा सीट से वरुण गांधी (Varun Gandhi) के चुनाव लड़ने की चर्चाएं सोशल...
Dhaniram Mittal News: एक ऐसा चोर जो बन बैठा जज ! कौन है ये शातिर नटवरलाल, जिसे कहते हैं इंटरनेशनल चोर
Agra News: पत्नी गुटखा खाकर चलाती है बुलेट ! पति को नहीं पसंद उसकी यह आदत, तलाक तक पहुँची नौबत
Lakhimpur Khiri Crime News: नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर आरोपी ने मारपीट करते हुए तीन दिनों तक किया रेप ! पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत दर्ज किया मुकदमा
Kanpur Crime In Hindi: सोशल मीडिया पर दोनों में बढ़ी नजदीकियां ! युवक जब मिलने पहुंचा घर, सच्चाई निकली कुछ और, युवक खो बैठा आपा
Tragic Accident In Unnao: उन्नाव में दर्दनाक सड़क हादसा ! बस और ट्रक की टक्कर से 6 की मौत, दो दर्जन से ज्यादा घायल
Amit Shah In Kanpur: कानपुर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ! लोकसभा चुनाव को लेकर करी बैठक

Follow Us