Tomatoes India-Dubai : बेटी ने पूछा माँ दुबई से कुछ लाना तो नहीं,फिर माँ ने जो कहा हंसी न रोक पाएंगे आप
टमाटर तो अपना रंग दिखा ही रहा है.बढ़ते दामों ने टमाटर को किचन से दूर कर दिया है.न जाने इन दिनों टमाटर को लेकर विभिन्न तरह के सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुए. उधर एक यूजर का ट्वीट वायरल हुआ है.जिसमें उसने लिखा है कि मेरी माँ ने दुबई में रहने वाली बड़ी बहन से 10 किलो टमाटर मंगाया है.

हाईलाइट्स
- यूजर का ट्वीट वायरल, ट्वीट में लिखा माँ ने दुबई से 10 किलो मंगाया टमाटर
- दुबई से भारत पहुंचा 10 किलो टमाटर, बेटी में पैक करके भेजा दुबई से
- यूजर का ट्वीट बना चर्चा का विषय,आ रहे कई तरह के रियेक्शन
Mother ordered 10 kg tomatoes : इन दिनों टमाटर लाल हो रखा है.टमाटर को लेकर न जाने सोशल मीडिया पर तरह-तरह की घटनाएं सामने आईं.कहीं टमाटर चोरी की घटना तो कहीं कुछ,इधर एक यूजर का ट्वीट चर्चा का विषय बना हुआ है.अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या यूजर ने ट्वीट किया फिलहाल इसे सुनकर आपका माथा चकरा जाएगा.और हंसी भी न रोक पाएंगे..
टमाटर ने बनाई किचन से दूरी
टमाटर की कीमतों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है.शुरुआती दिनों में टमाटर ने ग्राहकों को खूब छकाया,बाजार से टमाटर भी गायब हो गया.मिल भी रहा तो औने पौने दामों में.जिसके बाद टमाटर किचन से दूर हो गया. हालांकि टमाटर पर छिड़े घमासान के बाद सरकार ने कुछ हद तक रेट्स में राहत दी है. फिर भी अभी भी टमाटर लोगों की जेब से बाहर है.
यूजर का ट्वीट हुआ वायरल
टमाटर को लेकर विगत दिनों कई तरह की घटनाएं सामने आईं है.वहीं अबकी बार तो एक ग्राहक ने टमाटर को सीधे दुबई से मंगाया है.दरअसल एक यूजर का ट्वीट काफी चर्चा में है,जिसमे उसने लिखा है कि मेरी माँ ने दुबई से 10 किलो टमाटर मंगाया है. जिसके बाद इस ट्वीट को लेकर कई तरह के रियेक्शन सामने आ रहे हैं.
बेटी आना तो दुबई से 10 किलो टमाटर ले आना
दरअसल यूजर ने बताया कि मां ने दुबई से 10 किलो टमाटर मंगाया है.क्योंकि मेरी बहन दुबई में रहती है और छुट्टियों में उसे इंडिया आना है,दुबई में रह रही बहन ने पूछा कि माँ क्या लाना है तो जवाब आया बेटा आना तो 10 किलो टमाटर लेती आना.बेटी भी सुनकर हैरान हुई लेकिन अपनी माँ की बात को बिना काटे 10 किलो टमाटर को पर्लपेट स्टोरेज जार में बढ़िया तरह से पैक कराकर सूटकेस में भेज दिया.फिलहाल यूजर का ट्वीट पर कई रियेक्शन आ रहे हैं.