
Supaul Kosi Bridge Collapsed: बिहार के सुपौल में भरभराकर कर गिरा कोसी का निर्माणाधीन पुल का गार्डर ! एक की मौत, कई दबे
Bihar Supaul Kosi Hadsa
बिहार (Bihar) के सुपौल (Supaul) में सुबह एक बड़ा हादसा (Accident) हो गया, कोसी नदी पर बन रहा 10.5 किलोमीटर का लंबा बकौल पुल (Bakaul Bridge) का एक गार्डर (Gurder) भरभराकर नीचे गिर पड़ा. जिसकी चपेट में आकर नीचे काम कर रहे हैं कई मजदूर आकर दब गए. स्लैब गिरने की सूचना पर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद आलाधिकारियों के पहुंचने पर रेस्क्यू शुरू हुआ. मलबे में दबे एक मजदूर की मौत हो गई जबकि कई घायल हैं जिन्हें अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.

सुपौल में कोसी नदी पर बन रहा पुल का गार्डर गिरा
बिहार (Bihar) के सुपौल (Supaul) जिले में शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़कम्प मच गया जब कोसी नदी (Kosi Nadi) पर बन रहे एक निर्माणाधीन पुल (Bridge) का एक गार्डर (Girder) स्लैब अचानक भरभराकर गिर (Collapsed) गया. इस दौरान नीचे लाइनर पर काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आकर दब गए.
चारों तरफ चीख पुकार मच गई. पुल कार्य मे लगे अन्य मजदूर भी तेज आवाज की धमक पर दौड़े और घटना की सूचना आलाधिकारियों को दी गई. सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने तत्काल एनडीआरएफ व रेस्क्यू टीमों को लगाकर मलबे में दबे घायलों को अस्पताल पहुंचाया है अब तक एक मजदूर की मौत हो गई है जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल है फिलहाल टीमों का रेस्क्यू कार्य अभी तक जारी है.

कोसी नदी पर बन रहा था पुल
बताया जा रहा है सुपौल के बकोल पर यह पुल बन रहा है और भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत इस पुल को बनाया जा रहा था. जिसकी लंबाई 10.5 किलोमीटर है. कोसी नदी के ऊपर बने रहे इस पुल का 152, 153 और 154 के बीच का एक गार्डर भरभराकर गिर गया. यह पुल 1200 करोड़ रुपए में तैयार किया जा रहा है. यह पुल बकौल से लेकर मधुबनी के भेजा तक बन रहा है. हालांकि यह हादसा किस तरह हुआ यह अभी जांच का विषय बना हुआ है.
पुल की गुणवत्ता पर भी सवाल
वहीं घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ो की संख्या में लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और पुल की गुणवत्ता पर कई सवाल भी उठाएं यही नहीं समय पर अधिकारियों के न पहुंचने पर भी उन्होंने जमकर विरोध किया. कुछ का कहना है ऊपर मजदूर गार्डर चढ़ा रहे थे जिसमें वह टूटकर गिर गया.
लोगों की माने तो कई मजदूर अभी भी दबे हुए है. वहीं आलाधिकारियों ने एनडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू पर लगाया है. मलबे में दबे मजदूरों को निकाला जा रहा है उन्हें घायल हालत में अस्पताल भेजा जा रहा है. एक मजदूर की मौत हो गयी है. वहीं मृतक के परिजनों को 10 लाख रूपय के मुआवजा का एलान किया है.
