Seema Haider : पाकिस्तान की सीमा हैदर ने लगाए भारत माता की जय के नारे, बच्चों और प्रेमी सचिन के साथ फहराया तिरंगा
पाकिस्तान की सीमा ने भारत माता की जय के नारे लगाते हुए सचिन के रबूपुरा स्थित घर पर तिरंगा फहराया.सरकार के हर घर तिरंगा अभियान के तहत सीमा हैदर अपने चारों बच्चो के साथ व प्रेमी सचिन के साथ छत पर तिरंगा फहराया और भारत माता की जय के नारे लगाए.

हाईलाइट्स
- सीमा हैदर ने बच्चों संग प्रेमी सचिन के घर फहराया तिरंगा,बोली भारत माता की जय
- माथे पर माता की चुनरी और तिरंगी रूपी साड़ी में दिखी सींमा
- हर घर तिंरंगा अभियान के तहत सीमा ने भी फहराया तिरंगा
Seema Haider hoisted the tricolor :
पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत रबूपुरा स्थित घर पर बच्चों व सचिन संग तिरंगा फहराया.सीमा ने माथे में जय माता दी लिखी चुनरी और गले में तिरंगी रूपी दुप्पटा व साड़ी पहनकर सबके साथ खड़े होकर भारत माता की जय के नारे लगाए.
सीमा हैदर ने बच्चों संग फहराया तिरंगा
पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर हिंदुस्तान के रंग में रंगी नजर आ रही है.ग्रेटर नोएडा के रबुपुरा में सीमा अपने बच्चों व प्रेमी सचिन के साथ तिरंगा फहराया और भारत माता की जय के नारे भी लगाए.सीमा भी सरकार के हर घर तिरंगा अभियान का हिस्सा बनी.सीमा बहुत खुश दिखाई दी उसका कहना है कि ये बड़े ही गर्व की बात है मेरे लिए मैं इस तिरंगा अभियान का हिस्सा बनी हूँ.
माथे में माता की चुनरी और तिरंगी रूपी दुपट्टा और साड़ी में दिखी
सीमा इस दौरान तिरंगे रूपी दुपट्टा,साड़ी, माथे पर जय माता दी लिखी चुनरी पहने तिरंगा फहराया. इस दौरान उसके साथ चारों बच्चे, सचिन और सचिन के पिता नेत्रपाल और वकील एपी सिंह भी मौजूद थे. सीमा और उसके बच्चों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद और भारत माता की जय का नारा लगाया.
पाकिस्तान से अवैध रूप से पहुंची भारत
गौरतलब है कि साल 2019 में सींमा हैदर और सचिन ऑनलाइन गेम पबजी के माध्यम से दोनों करीब आये थे.चार बच्चों की माँ सीमा हैदर पाकिस्तान से भारत में अवैध रूप से बच्चों संग पहुंची और ग्रेटर नोएडा स्थित प्रेमी सचिन के साथ रहने लगी.इस मामले में पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया था, लेकिन बाद में दोनों को जमानत मिल गई थी. हालांकि अभी भी सीमा को लेकर एटीएस जांच कर रही है.