दिल्ली में और भी जहरीली हुई हवा..इतने दिनों के लिए स्कूलों में छुट्टी.!
दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच राज्य सरकार ने सभी स्कूलों को अगले पांच नवम्बर तक बन्द रखने के आदेश दिए हैं...पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।

नई दिल्ली:दिल्ली में हवा अब और भी जहरीली हो गई है।लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के बीच राज्य सरकार ने सभी स्कूलों को पांच नवम्बर तक के लिए बन्द कर दिया है।
इसके अलावा उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित पैनल ने शुक्रवार को दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में जन स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा करते हुए पांच नवम्बर तक सभी निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
इस वायु प्रदूषण के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा और पंजाब सरकार को दोषी ठहराया है।
अपने एक और ट्वीट पर केजरीवाल ने लिखा, ''पड़ोसी राज्यों में पराली के धुएं के कारण दिल्ली गैस चैंबर में बदल गई है। यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम खुद को इस जहरीली हवा से बचाएं।प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के माध्यम से, हमने आज 50 लाख मास्क वितरित करना शुरू कर दिया है।मैं सभी दिल्लीवासियों से आग्रह करता हूं कि जब भी जरूरत हो, उनका उपयोग करें।''