
Farmers Protest Black Day: किसानों का काला दिवस.राकेश टिकैत ने कहा सरकार पर दवा का ट्रायल चल रहा है।

On
किसान आंदोलन के 6 माह पूरे होने पर आज किसानों ने इसे काला दिवस के रूप में मना रहे हैं। गाजीपुर सिंधु टिकडी सहित गाजियाबाद बॉर्डर पर किसानों ने काला झंडा काले कपड़े पहन कर लगातार प्रदर्शन कर करते हुए पुतला दहन किया। पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट (Farmers Protect Black Day Live Updates Kisan Andolan Rakesh Tikait Latest Hindi News)
Farmers Black Day Kisan Andolan News: कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों को आंदोलन करते हुए बुधवार को 6 माह का समय पूरा हो गया है जिसको लेकर किसानों ने इसे काला दिवस(Farmers Black Day) के रूप में मनाने का फैसला लिया है बुधवार की सुबह से ही किसानों ने काले कपड़े काले झंडे और काली पगड़ी पहन कर कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। कई जगह पुतला भी दहन किया गया है जिसको लेकर प्रशासन सख्त है। बताया जा रहा है कि गाजीपुर बॉर्डर में किसानों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई है। (Farmers Protect Black Day Live Updates Kisan Andolan Rakesh Tikait Latest Hindi News)

Tags:
Latest News
19 Oct 2025 01:16:27
धनतेरस पर फतेहपुर जिले के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली. पूरे जिले में करीब 75 करोड़ रुपए की...