PM Kisan Samman Nidhi का पैसा किस दिन पहुँचेगा आपके बैंक खाते में जानें
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12 वीं क़िस्त का किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.यह क़िस्त किसानों के खातों में कब तक पहुँचेगी आइए जानते हैं. PM kisam Samman Nidhi 12th Kist

PM Kisan Samman Nidhi:केंद्र सरकार द्वारा किसानों को प्रति वर्ष 6 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है. यह राशि दो-दो हज़ार रुपए की तीन किश्तों में किसानों के बैंक खातों तक पहुँचती है.
गौरतलब है कि पीएम किसान सम्मान निधि (pm kisan samman nidhi kab aayegi) योजना के तहत अब तक किसानों के खाते में 11वीं किस्त के पैसे आ चुके हैं.अब किसानों को 12वीं किस्त का इंतजार है.लेकिन इस योजना (Pm Kisan Yojana) के तहत कई अपात्र किसान भी इसका लाभ उठा रहे हैं.सरकार ने इस योजना में पारदर्शिता लाने के लिए इस योजना के नियमों में फेरबदल कर दिया है, ताकि ऐसे लोगों की पहचान की जा सके. हाल ही में लाभार्थियों के लिए e-KYC करना जरूरी कर दिया गया है.
अभी भी बड़ी संख्या में किसानों को नहीं मिल रहा लाभ..
कई बार किसान शिकायत करते हैं कि उनके खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना (Pm Kisan Samman Nidhi Yojana) की किस्त नहीं आई है. दरअसल, योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करते वक्त की गई गड़बड़ी इसकी वजह हो सकती है.बैंक डिटेल्स से लेकर टाइपिंग तक की गलतियों की वजह से कई किसानों के खाते में सम्मान निधि योजना के पैसे नहीं आते हैं.
कई बार नाम गलत हो जाता है तो कई बार डिटेल्स आधार कार्ड से मैच नहीं होती हैं. ऐसे में किसान इस योजना से वंचित हैं. हालांकि,इन गलतियों को सुधारने के लिए सबसे पहले आप pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाकर सुधार सकते हैं.या सम्बंधित अधिकारियों के पास जाकर इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.