BARC का बड़ा फ़ैसला..अगले 12 हफ़्तो तक नहीं जारी होगी TRP
टीवी चैनलों की रेटिंग बताने वाली कम्पनी BARC ने अगले 12 हफ़्तो तक टीआरपी जारी करने पर रोक लगा दी है..क्या है पूरा मामला..जानें युगान्तर प्रवाह की रिपोर्ट में..
डेस्क:मुंबई पुलिस द्वारा पिछले दिनों टीआरपी घोटाले का पर्दाफाश किया गया।जिसमें नेशनल चैनल रिपब्लिक टीवी सहित मुंबई के दो प्रादेशिक चैनलों पर सीधे तौर पर टीआरपी स्कैम करने का आरोप लगा।इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है।trp news
मुंबई पुलिस के खुलासे के बाद टीवी न्यूज चैनल की इंड्रस्टी में हड़कम्प मचा हुआ है।इस बीच गुरुवार को BARC ने बड़ा फैसला लिया है।अब TRP पर अगले 12 हफ्तों तक रोक लगा दी गई है।NBA ने BARC के इस फैसले का स्वागत किया है।टेलीविजन रेटिंग बताने वाली एजेंसी BARC ने फैसला लिया है कि अगले तीन महीनों तक TRP जारी नहीं की जाएगी। trp scam
ये भी पढ़ें-एप्पल ने आईफ़ोन 12 की सीरीज लांच की है..इनकी कीमतें औऱ फ़ीचर के बारे में भी जान लीजिए.!
TRP (टारगेट रेटिंग पॉइंट्स / टेलीविज़न रेटिंग पॉइंट्स) का उपयोग यह मापने के लिए किया जाता है कि एक तय समय के अंतराल में कितने दर्शक किसी विशेष टीवी शो को देख रहे हैं।टीआरपी हमें लोगों की पसंद बताता है और यह भी कि किस विशेष चैनल या शो की लोकप्रियता कितनी है। जिस शो और चैनल की TRP ज्यादा होती है विज्ञापनदाता उसी पर पैसा लगाते हैं।