समाजिक मुद्दों पर बेबाक़ राय रखने वाले स्वामी अग्निवेश का निधन.!
समाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश का शुक्रवार शाम 81 बरस की उम्र में निधन हो गया..पढ़ें युगान्तर प्रवाह पर पूरी खबर..
डेस्क:भगवा वेशभूषा में रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश का शुक्रवार शाम दिल्ली के एक अस्पताल में 81 बरस की उम्र में निधन हो गया।
ये भी पढ़ें-यूपी:PCS परीक्षा का रिजल्ट घोषित..अनुज नेहरा ने किया टॉप..!
स्वामी अग्निवेश सामाजिक मुद्दों पर अपनी बेबाक़ राय रखने के लिए जाने जाते थे।अक्सर उनके बयान और टिप्पणी पूरे देश में चर्चा का विषय बनते रहें हैं। swami agnivesh
स्वामी अग्निवेश का इलाज़ कर रही डॉक्टरों ने टीम ने बताया कि उनको लीवर की बीमारी थी हालत बिगड़ने पर उन्हें सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।डॉक्टरों ने बताया कि उनके प्रमुख अंगों ने काम करना बंद कर दिया था।उन्हें वेंटिलेटर पर भी रखना पड़ा लेक़िन उन्हें बचाया नहीं जा सका। swami agnivesh death
ये भी पढ़ें-UP:सस्पेंड हो चुके वसूलीबाज एसपी के विरुद्ध अब दर्ज हुई एफआईआर..!
स्वामी अग्निवेश की बंधुआ मुक्ति मोर्चा और सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के कार्यवाहक अध्यक्ष स्वामी आर्यवेश ने बताया है कि 'उनके पार्थिव शरीर को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक अंतिम सार्वजनिक श्रद्धांजलि के लिए दिल्ली की जंतर-मंतर रोड स्थित कार्यालय में रखा जाएगा।'swami agnivesh real name
उन्होंने बताया, "12 सितंबर की शाम हरियाणा के गुरुग्राम ज़िले में स्थित अग्निलोक आश्रम में उनका अंतिम संस्कार होगा।"