बड़ी खबर:लॉकडाउन के बीच किसानों,गरीबों और मजदूरों के लिए मोदी सरकार का बड़ा ऐलान..1 लाख सत्तर हज़ार करोड़ का पैकेज..!
कोरोना वायरस के चलते पूरे भारत में लगाए गए लॉकडाउन के बीच भारत सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को कुछ अहम घोषणाएं कीं हैं..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
डेस्क:कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में प्रधानमंत्री मोदी के आदेश पर 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है।कुछ अति आवश्यक जरुरी सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बन्द है।घरों से निकलने पर पाबंदी है।(modi government announced a relief package)

गुरुवार को इन्ही सब को देखते हुए भारत सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर राहत पैकेज का ऐलान किया।
यह राहत पैकेज 1 लाख सत्तर हज़ार करोड़ है।इसके तहत दस करोड़ गरीबों के खातों में सीधे रुपये ट्रांफसर किए जाएंगे।मोदी सरकार द्वारा किसानों को प्रति चार माह में अब तक किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाली 2 हज़ार की क़िस्त को अब अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में ट्रांसफर कर दी जाएगी।यह किश्त बोनस के तौर पर होगी।
वित्त मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि सरकार प्रभावितों और गरीबों की मदद के लिए काम कर रही है। हमें उन तक पहुँचना है। केवल 36 घंटे हुए हैं। हम पैकेज लेकर आए हैं, जो गरीबों का ध्यान रखेगा, जिन्हें तुरंत मदद की जरूरत है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत किसी गरीब को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। अभी गरीबों को 5 किलो गेहूँ या चावल हर महीने प्रति व्यक्ति मिलता है इसके अतिरिक्त अगले तीन महीने तक 5 किलो प्रति व्यक्ति मुफ्त गेहूँ या चावल दिया जाएगा।एक किलो प्रति परिवार दाल भी दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण धन योजना के तहत किसानों, मनरेगा, गरीब विधवा, गरीब पेंशनधारी और दिव्यांगों, और जन-धन अकाउंट धारी महिलाओं, उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाएं, स्वंय सेवा समूहों की महिलाओं और संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों, कंस्ट्रक्शन से जुड़े मजदूरों को मदद दी जाएगी।
