Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

Dr Vikas Divyakirti Biography In Hindi: जानिए कौन हैं डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति, जो IAS की नौकरी छोड़ बन गए शिक्षक, आज लाखों में हैं फॉलोअर्स

Dr Vikas Divyakirti Biography In Hindi: जानिए कौन हैं डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति, जो IAS की नौकरी छोड़ बन गए शिक्षक, आज लाखों में हैं फॉलोअर्स
डॉ0 विकास दिव्यकीर्ति बायोग्राफी इन हिंदी : फोटो साभार सोसल मीडिया

IAS Vikas Divyakirti: आईएएस अफसर का सपना संजोए स्टूडेंट्स UPSC परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली जाकर कोचिंग करते हैं. डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति जिनके आज सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोवर्स है. एक वर्ष आईएएस अफसर जैसे पद पर नौकरी करने के बाद इस्तीफा दे चुके हैं और शिक्षक बन दृष्टि आईएएस कोचिंग संस्थान के संस्थापक हैं. विकास सरल हिंदी भाषी उम्मीदवारों को कोई भी विषय बड़े ही आसानी से समझाते हैं. उनके यूपीएससी से सम्बंधित वीडियोज़ स्टूडेंट्स में प्रेरणा भरते हैं.

ADVERTISEMENT

हाईलाइट्स

  • डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति दृष्टि आईएएस कोचिंग संस्थान के संस्थापक
  • आईएएस की नौकरी छोड़ बन गए शिक्षक,यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बने प्रेरणास्रोत
  • यूट्यूब चैनल पर लाखों सब्सक्राइबर, 10 लाख फॉलोअर्स

Dr Vikas Divyakirti Biography In Hindi: आईएएस अफसर बनने का सपना लगभग हर किसी का होता है. यहां तक पहुंचने के लिए UPSC क्रैक करना ज़रूरी है. पढ़ाई हालांकि इसकी बहुत आसान नहीं होती और बिना अच्छे शिक्षक की सलाह के बिना इस परीक्षा को क्रैक करना मुश्किल होता है.

आज जिनकी हम बात करने जा रहे हैं वे मार्गदर्शक के साथ ही हिंदी भाषी उम्मीदवारों के लिए गुरु द्रोणाचार्य से कम नहीं है. खुद पहले ही अटेम्प्ट में यूपीएससी क्रैक कर आइएएस अफसर बने फिर अपनी नौकरी से इस्तीफा देकर युवाओं को इस ओर आगे बढाने का बीड़ा उठा रहे हैं. हम बात कर रहे हैं डॉ0 विकास दिव्यकीर्ति की जिनके आज सोसल मीडिया में लाखों फॉलोवर्स हैं. 

डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति शिक्षक बन कर रहे छात्रों का भविष्य उज्ज्वल

डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति जिन्होंने आईएएस अफसर की नौकरी त्याग कर शिक्षक बनना ज्यादा उचित समझा. डॉक्टर विकास (IAS Dr Vikas Divyakirti) समाज के लिए एक बड़ा उदाहरण है. वे दिल्ली में खुद की दृष्टि आईएएस (Dristi IAS) कोचिंग के संस्थापक भी है. उनके यूपीएससी के लेक्चर और पढ़ाने के तरीके का हर कोई मुरीद है. तभी स्टूडेंट्स इन्हें यूपीएससी का द्रोणाचार्य मानते हैं. 

Read More: Who Is RAW Chief IPS Parag Jain: कौन हैं आईपीएस पराग जैन जिन्हें रॉ का चीफ बनाया गया है? POK में है इनके नाम का खौफ, ऑपरेशन सिंदूर में निभाई बड़ी भूमिका

हिंदी से डॉक्टर विकास को रहा गहरा लगाव (Dr Vikas Divyakirti)

Read More: त्योहारी सीजन रेलवे ऑफर 2025: रेलवे का बंपर ऑफर अब राउंड ट्रिप टिकट पर 20% छूट ! जानें बुकिंग की तारीख, शर्तें और फायदे

यूपीएससी (UPSC) जैसी कठिन परीक्षा की तैयारी को लेकर लाखों की संख्या में छात्र कोचिंग संस्थान पहुंचते हैं, इसी कठिन परीक्षा को पहली ही बार में क्रैक करने वाले डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ती एक मिसाल हैं, जिन्होंने आईएएस की नौकरी छोड़ शिक्षक बनने का बीड़ा उठाया. डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति हरियाणा से आते हैं, उनका जन्म 26 दिसम्बर 1973 को हरियाणा में हुआ था, उनके माता-पिता दोनों ही हिंदी साहित्य के प्रोफेसर थे. बचपन से ही विकास पढ़ने में बहुत ही मेधावी रहे. माता-पिता हिंदी साहित्य के प्रोफेसर होने के चलते विकास को भी शुरुआत से हिंदी से गहरा लगाव रहा.

Read More: Indian Railways Ticket: अब टिकट के लिए लाइन का झंझट खत्म TTE देंगे तुरंत टिकट, जानिए रेलवे की पहल

ऐसी रही उनकी शिक्षा (Dr Vikas Divyakirti Education)

डॉक्टर विकास ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए हिंदी साहित्य में एमए, एमफिल और पीएचडी किया है. दिल्ली से ही और भारतीय विद्या भवन से अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद में पीजी किया. 17 वर्ष की उम्र में उन्होंने सेल्समेन की नौकरी की फिर अपने भाई के साथ प्रिंटिंग कम्पनी शुरू की थी. डॉक्टर विकास की गणित बहुत अच्छी थी, जबकि अंग्रेजी में उन्हें बड़ी परेशानी आती रही. हालांकि दसवीं तक पहुंचने पर उनकी अंग्रेजी में सुधार हुआ. 

यूपीएससी किया क्रैक, आईएएस बनने के बाद एक वर्ष बाद दे दिया नौकरी से इस्तीफा

डाक्टर विकास ने अपनी नौकरी की शुरुआत दिल्ली विश्वविद्यालय में एक शिक्षक के रूप में की. वर्ष 1996 में ही उन्होंने पहले ही अटेम्प्ट में यूपीएससी परीक्षा क्रैक कर लिया. 26 मई 1997 को UPSC के इंटरव्यू और रिजल्ट के बीच उन्होंने शादी भी कर ली. 4 जून 1998 को यूपीएससी का फाइनल रिजल्ट आया जिसमें उनकी 384 रैंक आई. उस वक्त IAS की 56 और IPS की 36 सीटें थी. इसलिए इन्हें सेंट्रल सेक्रेटेरियल सर्विस(CSS)ऑफर की गई .1999 में सेंट्रल सेक्रेटेरियल सर्विस जॉइन कर ली, डाक्टर विकास का लगता है और कोई सपना था इसलिए बीच में ही इतनी बड़ी नौकरी से इस्तीफा दे दिया और शिक्षक बन गए.

1999 में खुद खोली यूपीएससी तैयारी के लिए कोचिंग

फिर उन्होंने अपनी कोचिंग संस्थान को ओपन कर छात्रों को यूपीएससी की तैयारी कराने का बीड़ा उठाया. 1999 में दिल्ली में दृष्टि आईएएस (Drishti IAS) कोचिंग इंस्टीट्यूट की शुरुआत की. डॉक्टर विकास बहुत ही सरल और हिंदी भाषी में सभी विषयों को बड़े ही आसानी से समझाते हैं, तैयारी करने वाले छात्र भी उनके पढ़ाने के तरीके के मुरीद होने लगे. विकास उन छात्रों के लिए हमेशा मार्गदर्शक रहे जिन्हें अंग्रेजी भाषा में दिक्कत रही. हिंदी भाषी विषयों को बड़े ही सहजता से छात्रों को समझाते हैं. तभी छात्र भी उन्हें अपना द्रोणचार्य मानते हैं.

लाखों में हैं फॉलोवर्स (Dr Vikas Divyakirti Biography)

आज उनके यूट्यूब चैनल में लगभग 90 लाख सब्सक्राइबर्स हैं, जबकि इंस्टाग्राम पर 10 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. आप यदि यूपीएससी (UPSC) परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो डाक्टर विकास दिव्यकिर्ति के वीडियो को देखकर आप मोटिवेट हो सकते हैं. हिंदी भाषी में बढ़िया कमांड के साथ उनके वीडियो को देखें जिससे आपको यूपीएससी की तैयारी में लाभ मिलेगा

ADVERTISEMENT

Latest News

आज का राशिफल 5 सितंबर 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का हाल, किसे मिलेगा धन लाभ और किसे रहना होगा सावधान? आज का राशिफल 5 सितंबर 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का हाल, किसे मिलेगा धन लाभ और किसे रहना होगा सावधान?
5 सितंबर 2025 का दिन 12 राशियों के लिए कई मायनों में खास है. कहीं तरक्की और धन लाभ का...
Fatehpur News: फतेहपुर के इस चौराहे का बदल जाएगा नाम ! लगेगी शौर्य और स्वाभिमान की प्रतिमा, जल्द पूरा होगा काम
बाराबंकी के SRMU में लाठीचार्ज कांड: ABVP ने खोला मोर्चा, क्या चलेगा शिक्षा माफियाओं पर बुलडोजर?
4 September Ka Rashifal: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए खास दिन
Gold Silver On GST Jewellery: सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर, नए जीएसटी नियमों में कितना देना होगा टैक्स
अब खत्म हुई महंगी GST की झंझट: केवल दो स्लैब में सिमटी पूरी Tax व्यवस्था, जानिए 22 सितंबर से क्या सस्ता होगा और महंगा
फतेहपुर में मनरेगा घोटाले का पर्दाफाश: गरीबों की मजदूरी हड़प गए अफसर-कर्मचारी, 10 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा 

Follow Us