CTET Exam 2021 Tips:सीटेट में पाना चाहते हैं अच्छे अंक तो फ़टाफ़ट पढ़ लें ये ज़रूरी टिप्स
सीटेट की परीक्षा(ctet exam 2021)31 जनवरी को आयोजित हो रही है, अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है, ऐसे में परीक्षा देने की तैयारी कर अभ्यर्थियों के लिए कुछ जरूरी टिप्स बताए जा रहें हैं, जो उन्हें अच्छे अंक पाने में मदद करेंगे.पढ़ें युगान्तर प्रवाह की रिपोर्ट..
डेस्क:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद(cbse)द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटेट(ctet)परीक्षा 31 जनवरी को आयोजित हो रही है।शिक्षक बनने का सपना संजोए युवाओ के लिए यह परीक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है।कोरोना के चलते पिछले साल परीक्षा का आयोजन नहीं हो सका था।ctet exam 2021 tips
लाखों की संख्या में परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होतें हैं, लेक़िन राज्यों द्वारा आयोजित की जाने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा(tet) के मुकाबले सीटेट की परीक्षा थोड़ी कठिन होती है।
ऐसे में परीक्षा में पास होने औऱ अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी जी तोड़ तैयारी करने में जुटे हुए हैं।अब परीक्षा के लिए एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है ऐसे में बचे हुए समय मे तैयारी औऱ परीक्षा देते वक़्त किन बातों का ध्यान रखें ये बहुत जरूरी हो जाता है। ctet exam tips
इन बातों का रखें ध्यान..
सबसे पहले आपको नर्वस नहीं होना है, अब ये सोचकर परेशान बिल्कुल भी न हो कि हमारी तैयारी कमजोर है या हमने कम पढ़ाई की है, परीक्षा हॉल में पूरे आत्मविश्वास के साथ बैठें औऱ ये सोचें हमने जितना पढ़ा औऱ याद किया है वह बहुत है।अक्सर यह देखा गया है कि अत्यधिक टेंशन की वजह से जो प्रश्न आ रहे हैं होतें हैं वह भी भूल जातें हैं। ctet exam tips
दूसरी बात यह कि जब प्रश्नों को हल कर रहें हों तो प्रश्नों को अच्छे से पढें क्योकि कई बार यह होता है कि हम जल्दबाजी में सवाल पढ़ते हैं औऱ गलत उत्तर में गोला भर आते हैं।क्योंकि प्रतियोगी परीक्षा में अक्सर प्रश्न थोड़ा घुमा के पूछे जातें हैं ऐसे में सवालों को ध्यान से पढ़ना बहुत जरूरी है।Ctet exam 2021
इसके बाद सबसे जरूरी है टाइम मैनेजमेंट क्योंकि आप सवाल हल करने में टाइम मैनेजमेंट का ध्यान नहीं देते औऱ कई बार आपको प्रश्नों के जवाब पता होतें हैं लेकिन गोला भरने के लिए आपके पास टाइम नहीं बचता।ऐसे में परीक्षा देते वक्त समय का प्रबंधन ठीक से करें औऱ जो सवाल न आ रहें हों उनको छोड़कर आगे बढ़ जाएं उन छूटे हुए सवालों पर यदि बाद में समय बचे तब हल करें। ctet exam 2021 tips
इसके अलावा ओएमआर सीट भरते वक़्त भी पूरा ध्यान केंद्रित रखें औऱ जल्दबाज़ी में किसी दूसरे प्रश्न का उत्तर किसी तीसरे में न भर दें।क्योंकि ओएमआर पर व्हॉईटनर, ओवररायटिंग या काट पीट करना मना है। ctet exam
बता दें कि सीटेट की परीक्षा में कुल दो पेपर होते हैं।जिसमें- पेपर-1 में 150 अंकों के कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं।इस पेपर में कुल 5 भाग होते हैं और प्रत्येक भाग से कुल 30-30 प्रश्न पूछे जाते हैं। इन पांच भागों में से चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉगी, लैंग्वेज-1, लैंग्वेज-2, मैथ्स व एनवायरनमेंटल स्टडीज से जुड़े हुए प्रश्न पूछे जाते हैं। ctet exam 2021
पेपर-2 में भी 150 अंकों के कुल 150 प्रश्न ही पूछे जाते हैं।इस पेपर में कुल 4 भाग होते हैं जिसमें चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉगी, लैंग्वेज-1 और लैंग्वेज-2 से 30-30 प्रश्न और मैथ्स व साइंस या सोशल स्टडीज / सोशल साइंस से सम्बंधित 60 प्रश्न पूछे जाते हैं। ctet exam 2021 tips