BREAKING:पंद्रह सालों तक दिल्ली में राज करने वाली कांग्रेस की कद्दावर नेता शीला दीक्षित का निधन..देश भर में शोक की लहर!
काँग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित का शनिवार शाम निधन हो गया..पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।
दिल्ली:कांग्रेस की वरिष्ठ नेता व दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का शनिवार शाम दिल्ली के एस्कार्ट अस्पताल में निधन हो गया।
बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से लगातार वह अस्पताल में भर्ती थीं लेक़िन उनके स्वास्थ्य में दिन ब दिन गिरावट आती चली गई और शनिवार शाम उन्होंने एस्कार्ट अस्पताल में ही अपने जीवन की अंतिम सांस ली।
आपको बता दे कि शीला दीक्षित सन 1998 से 2013 तक लगातार तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री चुनी गईं।शीला दीक्षित के बारे में यह कहा जाता रहा है कि उन्होंने दिल्ली के विकास के लिए ढ़ेर सारी योजनाओं को प्रदेश में लागू किया।
पिछले कुछ महीनों से शीला दीक्षित का स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था और शनिवार शाम 81 साल की उम्र में उनका निधन हो गया।शीला की मौत से कांग्रेसियों समेत पूरे देश मे शोक की लहर है।कांग्रेसी नेता राशिद अल्वी ने कहा कि यह केवल कांग्रेस की छति नहीं है शीला की मौत से देश के हर व्यक्ति को गहरा आघात पहुंचा है साथ ही उन्होंने कहा कि राजनीति में शीला दीक्षित की कमी हमेसा खलेगी।