Dolly Tea-Bill Gates: 'बिल गेट्स' को चाय पिलाने वाला डॉली दुनिया भर में हुआ फेमस ! अब मीडिया के जरिये जाहिर की ये इच्छा

Dolly Tea Viral Video
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी (Microsoft Company) के सह संस्थापक और दुनिया भर के रईस लोगों की सूची में शुमार बिल गेट्स (Bill Gates) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में वह नागपुर के रहने वाले डॉली चाय (Dali Tea Seller) वाला के हाथों बनी चाय पीते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद डॉली ने इच्छा जाहिर करते हुए कहा है कि उसे अब पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को भी चाय पिलानी है.
बिल गेट्स हुए इस चाय के मुरीद
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी (Microsoft Company) के सह संस्थापक और दुनिया के सबसे रईस लोगों की सूची में शुमार बिल गेट्स (Bill Gates) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में वे डॉली चाय वाले के हाथों बनी चाय पीते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही खूब सुर्खियां बटोर रहा है यही नहीं उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि भारत में आप हर जगह इनोवेशन देख सकते हैं यहां तक की एक साधारण कप चाय बनाये जाने में भी इस वीडियो में डोली बिल गेट्स को चाय बनाकर पिलाते हुए नजर आ रहे हैं इस वीडियो को अभी तक 8 मिलियन से भी ज्यादा लोग देख कर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

डॉली चाय वाला बिल गेट्स से था अंजान

हैदराबाद में शूट किया गया यह वीडियो
आगे उसने बताया कि उसे नागपुर से हैदराबाद ले जाकर एक होटल में ठहराया गया. इस 28 सेकंड के वीडियो को शूट करने में 2 दिन का समय लग गया लेकिन उसे अंदाजा ही नहीं था की वीडियो में दिख रहा शख्स कौन है और यह वीडियो क्यों बनाया जा रहा है. अगले ही दिन जब यह वीडियो बिल गेट्स के द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया गया तो वीडियो वायरल हो गया जिसके बाद से ही उसकी टपरी पर मीडिया का जमावड़ा लग गया लेकिन अब उसने इच्छा जाहिर करते हुए कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी को भी चाय पिलानी है.
कौन है डॉली चाय वाला?
उनके चाय बनाने से लेकर चाय में दूध डालने और चाय छानने के अंदाज को देखकर एक बार के लिए तो आप भी दंग रह जाएंगे उनके यहां आने वाले लोगों को चाय सर्व करने के साथ-साथ खाने के लिए कंप्लीमेंट्री इलायची भी दी जाती है. यही कारण है कि डॉली चायवाला के हर एक वीडियो पर मिलियंस में व्यूज आते हैं फिलहाल वीडियो के वायरल होने के बाद डॉली काफी खुश दिखाई दे रहे है.