oak public school

Dolly Tea-Bill Gates: 'बिल गेट्स' को चाय पिलाने वाला डॉली दुनिया भर में हुआ फेमस ! अब मीडिया के जरिये जाहिर की ये इच्छा

Dolly Tea Viral Video

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी (Microsoft Company) के सह संस्थापक और दुनिया भर के रईस लोगों की सूची में शुमार बिल गेट्स (Bill Gates) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में वह नागपुर के रहने वाले डॉली चाय (Dali Tea Seller) वाला के हाथों बनी चाय पीते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद डॉली ने इच्छा जाहिर करते हुए कहा है कि उसे अब पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को भी चाय पिलानी है.

Dolly Tea-Bill Gates: 'बिल गेट्स' को चाय पिलाने वाला डॉली दुनिया भर में हुआ फेमस ! अब मीडिया के जरिये जाहिर की ये इच्छा
बिल गेट्स और डॉली चाय वाला, image credit original source

बिल गेट्स हुए इस चाय के मुरीद

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी (Microsoft Company) के सह संस्थापक और दुनिया के सबसे रईस लोगों की सूची में शुमार बिल गेट्स (Bill Gates) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में वे डॉली चाय वाले के हाथों बनी चाय पीते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही खूब सुर्खियां बटोर रहा है यही नहीं उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि भारत में आप हर जगह इनोवेशन देख सकते हैं यहां तक की एक साधारण कप चाय बनाये जाने में भी इस वीडियो में डोली बिल गेट्स को चाय बनाकर पिलाते हुए नजर आ रहे हैं इस वीडियो को अभी तक 8 मिलियन से भी ज्यादा लोग देख कर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

bill_gates_take_tea_dali_tea_stall
डॉली चाय के साथ बिल गेट्स, image credit original source

डॉली चाय वाला बिल गेट्स से था अंजान

वीडियो के वायरल होने के बाद जब अगले दिन नागपुर का रहने वाला डॉली चाय वाला अपनी दुकान पर पहुंचा तो वहां पर मीडिया का जमावड़ा देख एक बार के लिए वह भी घबरा गया उसने पूछा कि ऐसा क्या हुआ तो उसको बताया गया कि इसका एक वीडियो विदेशी मेहमान के साथ वायरल हो रहा है जिसमें वह उनके लिए चाय बनाकर उन्हें सर्व कर रहा है. डाली चाय वाले ने बताया कि वह उस शख्स को नहीं जानता है जिनको उसने चाय पिलाई थी मीडिया में दिए गए इंटरव्यू में उसने बताया कि उसे नागपुर से हैदराबाद ले जाया गया था. जहां पर उससे कहा गया था कि कुछ विदेशी मेहमान आ रहे हैं जिन्हें उसे अपने अंदाज में चाय बनाकर पिलानी है क्योंकि उन्होंने उसका वीडियो सोशल मीडिया पर देखा था इसलिए उन्हें डॉली के हाथ की चाय पीनी थी.

हैदराबाद में शूट किया गया यह वीडियो

आगे उसने बताया कि उसे नागपुर से हैदराबाद ले जाकर एक होटल में ठहराया गया. इस 28 सेकंड के वीडियो को शूट करने में 2 दिन का समय लग गया लेकिन उसे अंदाजा ही नहीं था की वीडियो में दिख रहा शख्स कौन है और यह वीडियो क्यों बनाया जा रहा है. अगले ही दिन जब यह वीडियो बिल गेट्स के द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया गया तो वीडियो वायरल हो गया जिसके बाद से ही उसकी टपरी पर मीडिया का जमावड़ा लग गया लेकिन अब उसने इच्छा जाहिर करते हुए कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी को भी चाय पिलानी है.

कौन है डॉली चाय वाला?

डॉली चाय वाला उर्फ सुनील पाटिल नागपुर में रहकर एक चाय का स्टाल चलाता है. हालांकि वह नॉर्मल चाय ही बेचता है लेकिन उसके चाय बनाने का अंदाज और उसके फंकी लुक और पहनावे और अतरंगी बाल और कान में लगे ब्लूटूथ को लेकर लोग उसे काफी पसंद करते हैं. हालांकि डॉली पहले से ही सोशल मीडिया पर खूब वायरल है उनके इसी अंदाज को देखते हुए कई फ़ूड ब्लॉगर्स भी उनकी दुकान पर पहुंचकर उनके साथ वीडियो भी बना चुके हैं.

Read More: Baisakhi (Vaisakhi) 2024 Kab Hai: कब है बैसाखी का पर्व ! जानिए इसका महत्व, अन्य राज्यों में किस नाम से पुकारते हैं?

उनके चाय बनाने से लेकर चाय में दूध डालने और चाय छानने के अंदाज को देखकर एक बार के लिए तो आप भी दंग रह जाएंगे उनके यहां आने वाले लोगों को चाय सर्व करने के साथ-साथ खाने के लिए कंप्लीमेंट्री इलायची भी दी जाती है. यही कारण है कि डॉली चायवाला के हर एक वीडियो पर मिलियंस में व्यूज आते हैं फिलहाल वीडियो के वायरल होने के बाद डॉली काफी खुश दिखाई दे रहे है.

Read More: Youngest Millionaire Of India: देश के सबसे छोटी उम्र के करोड़पति बने 'एकाग्र' ! जानिए कौन है ये नन्हा करोड़पति

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Prachi Nigam Highschool Topper Trolling: हाईस्कूल की यूपी बोर्ड टॉपर प्राची निगम आखिर क्यों हो रहीं ट्रोल Prachi Nigam Highschool Topper Trolling: हाईस्कूल की यूपी बोर्ड टॉपर प्राची निगम आखिर क्यों हो रहीं ट्रोल
प्राची निगम (Prachi Nigam) को आज हर कोई जान गया है. यूपी बोर्ड परीक्षा (Up Board Exam) में दसवीं की...
Fatehpur News: फतेहपुर से कानपुर जा रहा था परिवार ! सड़क हादसे में तीन की मौत, दो घायल
Kanpur Crime In Hindi: जन्मदिन पर ऑनलाइन केक किया ऑर्डर ! युवती के ओटीपी देते ही खाली हुआ बैंक अकाउंट
Sambhal Crime In Hindi: कलयुगी कंस मामा ने 6 साल के मासूम भांजे की ब्लेड से काट दी गर्दन ! हुई मौत परिजनों में कोहराम
Banda News In Hindi: बेटे की बारात लेकर जिस गाड़ी से गया पिता ! विदाई के दौरान वही कार बनी पिता के लिए काल, दर्दनाक मौत
Bijnor News Today: घर से बारात निकलने से ठीक पहले दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत ! परिजनों में मचा कोहराम, हाथों में मेहंदी सजाए दुल्हन करती रह गयी इंतज़ार
Bhagwan Ki Murti Uphar Me deni Chahiye: भगवान की मूर्ति गिफ्ट में देनी चाहिए या नहीं ! प्रेमानन्द महाराज ने क्या बताया

Follow Us