Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Dengue Prevention Tips: डेंगू के डंक से बचना है तो आज से ही इन घरेलू नुस्खों को शुरू कर दें आजमाना

देश भर में डेंगू के बुखार से ग्रसित मरीजो की संख्या में इजाफा हो रहा है. अब तो आलम ये है कि, अस्पतालों में बुखार से पीड़ित रोगियों के लिए अलग से वार्ड भी बनवाये जा रहे है, यदि समय पर इस संक्रमण का इलाज ना किया जाए तो ये जानलेवा भी साबित हो सकता है. ऐसे में हम सभी को इस संक्रमण से बचने के लिए कुछ सावधानियां बरतने की आवश्यकता है, इसके लिए कुछ घरेलू नुस्खे आजमाकर हम सावधानी बरत सकते हैं.

Dengue Prevention Tips: डेंगू के डंक से बचना है तो आज  से ही इन घरेलू नुस्खों को शुरू कर दें आजमाना
डेंगू से बचाव के लिए अपनाएं ये टिप्स, फोटो साभार सोशल मीडिया

हाईलाइट्स

  • डेंगू के संक्रमण का प्रकोप में हो रहा इजाफा, जानिए बचाव के नुस्खे
  • डेंगू मच्छर जानलेवा हो सकता है साबित,इसलिए पहले से ही शरीर की कर लें सुरक्षा
  • कूलर पानी को निकाल दें, या अन्य बाहरी खान पान से तत्काल दूर हो जाये

How to avoid dengue follow thesebtips : डेंगू ऐसी बीमारी है जो खतरनाक के साथ ही जानलेवा साबित हो सकती है. इससे पहले आइए जानते है कि, आखिरकार ये डेंगू की बीमारी क्या है? डेंगू एक गंभीर वायरल फीवर है. जो प्राथमिक वाहक एडीज नाम का विशेष मादा मच्छर के काटने से फैलता है.  डेंगू का मच्छर काटने पर कौन से लक्षण सामने आते है. आइए जानते है, इन डेंगू के मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए नीचे दिए गए उपाय अपनाने से इस वायरल संक्रमण से बड़े ही आसानी से बचा जा सकता है.

डेंगू जानलेवा बीमारी बरतें सावधानियां

डेंगू एक गंभीर वायरल फीवर है, जो प्राथमिक वाहक एडीज नाम का विशेष मादा मच्छर के काटने से फैलता है. डेंगू का मच्छर काटने पर इसकी पहचान बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द जैसे लक्षण दिखने लगते है, ऐसे में इन मच्छरों से बचने के लिए बाजार में कई तरह के लोशन भी उपलब्ध है. जिन्हें चिकित्सक की सलाह के बाद प्रयोग में लाया जा सकता है. इन लोशन और क्रीम को घर से निकलने से पहले जरूर लगाएं. घर के आसपास साफ सफाई रखे. साथ ही कहीं पर भी पानी न जमा होने दें पानी की टँकी को खुला ना छोड़े मच्छरों को भगाने के लिए सुबह शाम घर के आस पास या जहाँ भी मच्छर लगते हो वहाँ पर धुंआ करें.

फुल आस्तीन के पहने कपड़े

घरेलू उपायों में से एक उपाय ये है कि, कपड़े फुल आस्तीन के ही पहने जिससे की शरीर पूरी तरह से ढका रहे, क्योकि जब आप ऐसे कपड़े पहनकर रखेंगे तो ये मच्छर आप से दूर रहेंगे. इसके साथ ही जितना हो सके हल्के रंग के ही कपड़े पहने क्योकि भड़कीले रंग के कपड़े देखकर मच्छर बहुत ही तेजी से आकर्षित होते है. इसके अलावा यदि आपके आस पास मच्छरों की संख्या ज्यादा है, तो मच्छरदानी का जरूर प्रयोग करें.

दवा का छिड़काव करते रहें पौधों पर,कूलर को रखें साफ

ये मच्छर अक्सर ऐसी जगह पाए जाते है, जहाँ पानी के साथ साथ गंदगी बनी रहती है, यदि आपके घरों में कूलर है उसमें कैरोसीन का तेल डालें इस प्रयोग से भी इन मच्छरों को काफी हद तक कम किया जा सकता है. इसके साथ ही यदि अपको बगीचो का शौक है, पौधों में समय-समय पर दवा का छिड़काव करें. घर में रखे एक्वेरियम (मछली का केश) उसकी भी नियमित रूप से सफाई करें, क्योंकि यही वह स्थान होते है, जहाँ मच्छर समागम करते है और इनकी संख्या में बहुत ही तेज इजाफा होता है.

इन नुस्खों को आजमाएं

इन सावधानियों के साथ-साथ खुद के खानपान पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है. क्योंकि खुद की सेहत पर ध्यान नही दिया गया, आपका शरीर कमजोर पड़ सकता है. जिस वजह से डेंगू का बुखार आप पर हावी हो सकता है. ऐसे में बेहतर होगा कि आप घर के बने खाने के सेवन के साथ साथ ड्राई फ्रूट्स का प्रयोग करें, साथ ही जितना हो सके तरल पदार्थों जैसे जूस और नारियल के पानी का सेवन करें. जिससे आपका शरीर हाइड्रेट रहेगा और हाँ जितना हो सके बाहर के खाने से बचे.

इन बातों का रखे ध्यान

इन मच्छरों की खासियत ये है कि, ये अंधेरी जगहों और शांत वातावरण में प्रजनन कर अपनी जनसंख्या में बहुत ही तेजी से इजाफा करते है. इस लिए बेहतर होगा कि दिनभर आप घरों के खिड़की और दरवाजे खुले रखे ऐसा करने से घर मे रोशनी रहेगी, जिस वजह से ये मच्छर घरों में घुसने से कतराएंगे, लेकिन ध्यान रहे अंधेरा होते ही सभी खिड़कियां और दरवाजे बंद कर दें, ताकि ये जानलेवा मच्छर घरों में प्रवेश न कर सके. घरों के अंदर कही पर भी मनी प्लांट जैसे पेड़ मत लगाए क्योकि इन पेड़ों में ये मच्छर बड़े ही आसानी से अपना घर बनाकर छिपकर बैठे रहते है.

ऊपर बताए गए सभी नुक्से पूरी तरह से आजमाए हुए है, जो पूरी तरह से निशुल्क है. जिन्हें घर बैठे प्रयोग से ही आप खुद के साथ साथ अपनो की भी सुरक्षा कर सकते है.

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Related Posts

Latest News

IPS Transfer In UP: यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस ! 32 आईपीएस अधिकारी इधर से उधर, देखिए पूरी लिस्ट  IPS Transfer In UP: यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस ! 32 आईपीएस अधिकारी इधर से उधर, देखिए पूरी लिस्ट 
यूपी (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi Govt) ने 32 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. डीआईजी हेमंत कुटियाल...
UP PPS Transfer: यूपी में 11 पीपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर ! फतेहपुर में इनको मिली तैनाती, देखिए पूरी लिस्ट
Fatehpur News: फतेहपुर में दबंगों का कहर ! पुलिस टीम पर हमला, महिलाओं सहित 10 पर मुकदमा, दो गिरफ्तार
Fatehpur News: फतेहपुर में पकड़ा गया लूट का मास्टरमाइंड संतोष यादव गैंग ! जानिए क्या है कुशीनगर कनेक्शन
Fatehpur News: साहब ने 50 हजार मांगे हैं नहीं सस्पेंड करा देंगे ! कांस्टेबल आत्महत्या मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे 
Fatehpur News: फतेहपुर में इस वज़ह से पिता और भाइयों पर सवार हुआ काल ! सगे बेटे की मिलकर कर दी हत्या
Aaj Ka Rashifal: आज का राशिफल किस जातक पर कराएगी धनवर्षा ! कौन होगा भाग्यशाली, जाने सभी का राशिफल

Follow Us