Urfi Javed Arrested: अतरंगी कपड़ों में सुर्खियों बटोरने वालीं उर्फी जावेद ! को पकड़ ले गयी पुलिस, जानिए यूजर्स ने क्या कहा
Urfi Javed Arrested: अतरंगी कपड़ों में अक्सर सुर्खियों में रहने वाली अभिनेत्री उर्फी जावेद को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. जी हां ये सच है और यदि हम नहीं कह थे ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो कह रहा है.दो महिला पुलिस अफसर उर्फी को रेस्तरां से हाथ पकड़कर गाड़ी में बैठाकर थाने में जा रही हैं. वजह उर्फी का अतरंगी छोटे कपड़े पहनना बताया जा रहा है. उर्फी की गिरफ्तारी के बाद फैन्स अचंभित है. यूजर्स ने प्रतिक्रियाएं देना शुरु कर दिया है.
हाईलाइट्स
- अभिनेत्री उर्फी जावेद को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो हो रहा वायरल
- अतरंगी कपड़ो में अक्सर उर्फी बनी रहती है चर्चाओं में, यूजर्स बोले
- कई बार छोटे कपड़ो में उर्फी का हुआ है विवाद,गिरफ्तारी की सही वजह स्पष्ट नहीं
Urfi Javed who was in discussion in short clothes : सोशल मीडिया पर अपने लटके झटकों व अतरंगी कपड़ों में उर्फी जावेद अक्सर ट्रोल होती रही हैं. अक्सर उनके हद से ज्यादा छोटे कपड़ों वाले वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं.मुम्बई से उर्फी के इस वीडियो ने सभी को हैरत में डाल दिया है. आखिर उर्फी के साथ ऐसा क्या हुआ जो सभी सन्न है.हालांकि कुछ यूजर्स इसे प्रेंक और कुछ पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं. सच्चाई क्या है यह अबतक नहीं पता चल सका है.

उर्फी को एक रेस्तरां से किया अरेस्ट
रेड बैकलेस टॉप और जीन्स पहने हुई हैं. उन्हें दो महिला पुलिस अफसर बहार बुलाती है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला पुलिस उर्फी को अपने साथ थाने चलने के लिए कहती हैं. उर्फी कहती है मैं क्यो चलूं वजह बताइए फिर बहस होने लग जाती है. पुलिस अफसर का कहना है कि इतने छोटे कपड़े पहनकर क्यों घूमती हो बस फिर उसे पकड़कर साथ थाने ले गयीं. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो होते ही यूजर्स में हड़कंप मच गया.
क्या बोले यूजर्स (Urfi Javed Arrested News)
उर्फी का वायरल वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स कुछ इस तरह की प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर रिएक्शन देते हुए लिखा कि मुझे तो प्रैंक लग रहा है. एक और ने लिखा लगता है ये मजाक कर रही है.
हालांकि अबतक इस वीडियो की तस्वीर साफ नही हुई है. गौरतलब है कि उर्फी अक्सर अतरंगी फैशन को लेकर चर्चाओं में रहती हैं. अपने अजीबोगरीब फैशन और कपड़ों के चयन को लेकर अभिनेत्री कई बार विवादों में घिर चुकी हैं. हालांकि ये कोई पहला वाक्या नहीं है पहले भी उर्फी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी.
.
