एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा के साथ फ़िल्म निर्माता साजिद खान ने की थी हद से ज़्यादा घिनौनी हरक़त,प्राइवेट पार्ट..
एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा(sherlyn chopra) ने फ़िल्म निर्माता(film maker) साजिद खान(sajid khan)पर बेहद गम्भीर आरोप लगाएं हैं..पढ़ें युगान्तर प्रवाह रिपोर्ट..
डेस्क:फ़िल्म मेकर साजिद खान पर पहले भी कई एक्ट्रेस के साथ यौन शोषण करने के आरोप लग चुकें हैं।अब इस लिस्ट में नया नाम एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा(sherlyn chopra)का जुड़ गया है।उन्होंने ट्वीट कर अपने साथ घटी घटना की जानकारी दी है।
अभिनेत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है कि जब पिता की मौत के कुछ दिनों बाद मैंने अप्रैल, 2015 में साजिद (Sajid Khan) से मुलाकात की तो उन्होंने अपने पैंट से अपना प्राइवेट पार्ट निकालकर कहा कि इसे फील करो। मुझे याद है कि मैंने उनसे कहा था कि मैं जानती हूं कि प्राइवेट पार्ट कैसा होता है और मेरा उनसे मिलने का उद्देश्य ऐसा करना बिल्कुल भी नहीं है।'
अभिनेत्री के इस ट्वीट के बाद से एक बार फ़िर साजिद खान की गन्दी हरकतें दुनियां के सामने आ गईं हैं।बता दें कि इसके पहले अभिनेत्री जिया खान(jia khan)की बहन करिश्मा ने भी आरोप लगाते हुए कहा था कि साजिद ने उनकी बहन का शारीरिक शोषण किया है।
उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जिया खान जिस वक़्त हाउसफुल की शूटिंग कर रही थी उसी दौरान साजिद ने उससे कहा था कि वह टॉप औऱ ब्रा उतार दे।जिया के सामने कोई ऑप्शन नहीं था, क्योंकि यदि वह फ़िल्म छोड़ती तो उसके खिलाफ साजिद ने लीग़ल एक्शन लेने की धमकी दी थी, क्योंकि जिया ने फ़िल्म करने के कांट्रेक्ट पर साइन किया था।