UP:फतेहपुर में परवान चढ़े प्यार को जब नहीं मिला मुकाम..दर्दनाक रहा प्रेम कहानी का अंजाम..!
यूपी के फतेहपुर ज़िले में रविवार सुबह एक प्रेमी युगल ने फाँसी लगा ली..जिसके चलते प्रेमिका की मौक़े पर ही मौत हो गई जबकि प्रेमी गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती है..पढ़े इस दर्दनाक प्रेम कहानी की पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:जिस दौर में इंसान धरती से चांद तक पहुंच गया हो।उसी दौर में भारत के एक बहुत बड़े हिस्से में आज भी प्यार करना एक गुनाह बना हुआ है।ऐसा गुनाह जिसमें 'जान' तो मिलती है पर जान जाने का भी ख़तरा सबसे ज़्यादा होता है।इसी लिए लोगों के मुंह से अनायास ही निकल आता है कि इश्क़ में रिस्क बहुत है। ( fatehpur love story)
रविवार सुबह ज़िले में एक ऐसी ही दर्दनाक वारदात हुई।जिसमें अपने प्यार को सही मुकाम पर पहुंचता न देख प्रेमी युगल ने फांसी लगा ली।
जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के काही टिकुरी गाँव में रहने वाली एक 20 वर्षीय युवती को गाँव के ही एक हम उम्र अपनी ही बिरादरी के एक युवक से प्रेम हो गया।प्यार इतना गहरा हुआ कि दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खा लीं।लेक़िन सूत्र बताते हैं कि लड़की के घर वालों को इस प्रेम कहानी की भनक लग गई और उन्हें यह रिश्ता मंजूर न हुआ।और लड़की की शादी अन्य जगह तय कर दी।बताया जा रहा है कि शादी की तारीख़ भी मुक़र्रर कर दी गई।
ये भी पढ़े-UP:फतेहपुर में हर्ष फायरिंग के दौरान टूट कर गिरा हाईटेंशन तार,एक की मौत..कई घायल.!
इस बीच अपने प्रेमी से बिछड़ जाने के डर से लड़की अवसाद में रहने लगी और जब इश्क का दर्द सहन न हो सका तो बीती रात घर के कमरे में बन्द होकर फाँसी पर झूल गई।परिजनों ने रविवार सुबह जब लड़की को फांसी के फंदे पर झूलता देखा तो सभी परेशान हो गए।प्रेमिका के मौत की ख़बर जब गाँव में रहने वाले उसके प्रेमी ने सुनी तो वह भी जंगल में जाकर एक पेड़ में फाँसी पर लटक गया लेक़िन युवक को फाँसी पर लटकते हुए गाँव के ही एक दूसरे युवक ने देख लिया उसने आनन फानन पहुंचकर उसको पेड़ से उतारा।और उसके घर वालों को सूचना दी।प्रेमी युवक को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहाँ उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है। (fatehpur khaga news)
ये भी पढ़े-UP:फतेहपुर में फ़िर पड़ी किसानों पर बेमौसम बारिश की मार..कई इलाकों में ओलावृष्टि..!
मामले के बाबत सीओ खागा अंशुमान मिश्रा ने बताया कि लड़की के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।और लड़के का इलाज़ जारी है।उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है।पुलिस द्वारा घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।जांच के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।