फतेहपुर:असली पुलिस के हत्थे चढ़ गया नकली पुलिस का गैंग..वर्दी पहन होती थी ट्रकों से वसूली..!
ज़िले में काफ़ी दिनों से सड़क पर चलते ट्रकों से अवैध वसूली करने वाले एक गैंग को पुलिस ने पकड़ लिया है..पढ़े पूरा मामला युगान्तर प्रवाह की इस ख़बर में।
फतेहपुर:जुर्म करने के लिए शातिर हर रोज नए नए हथकंडों का सहारा लेते हैं।फतेहपुर में एक ऐसा गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा है जो काफ़ी समय से पुलिस की वर्दी पहनकर रोड पर आने जाने वाले ट्रकों से अवैध वसूली करता था।इस गैंग में कुल चार सदस्य थे जो बाकायदा पुलिस की वर्दी पहन रोड में खड़े होकर ट्रकों से पैसे वसूलते थे।
कैसे हुआ खुलासा..?
बीते काफ़ी दिनों से पुलिस को यह शिकायते मिल रहीं थीं पुलिस की वर्दी में कुछ लोग कुछ निजी लोंगो के साथ मिलकर ट्रकों से अवैध वसूली कर रहें हैं।जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और गुरुवार देर रात ललौली थाना प्रभारी केशव वर्मा और उनकी टीम ने गाजीपुर रोड कस्बा बहुआ से आने जाने वाले ट्रकों से अवैध वसूली करते हुए चार लोगों को रंगे हाँथ गिरफ्तार कर लिया।
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने बताया कि ट्रक चालकों की शिकायत के आधार पर सहायक पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा के निर्देश पर ललौली थाना अध्यक्ष केशव वर्मा व उनकी टीम द्वारा अभियुक्त गुलाब सिंह(रिटायर्ड होमगार्ड) निवासी बड़ागांव मछरिहा, प्रवीण सिंह निवासी राजनगर बहुआ, कमल सिंह निवासी धरकन डेरा थाना तिंदवारी जनपद बाँदा, निरंजन सिंह निवासी खगरिया ताला थाना तिंदवारी जनपद बाँदा को अवैध वसूली करते हुए रंगे हांथो पकड़ा गया है।
गिरफ्तार हुए अभियुक्तों के पास से एक थार जीप जिसका नम्बर MP66 C 8999 है।व खाकी कलर का पैंट, जैकेट, लाठी और डंडा पुलिस ने बरामद किया है।