Seema Haider : बलोच डाकुओं की धमकी ! दो दिन के अंदर सीमा को बच्चों संग भेजो वापस, नहीं तो अंजाम होगा बुरा
प्यार में अंधी पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते बिना वीजा के भारत पहुंची सीमा गुलाम हैदर के हिंदू धर्म अपनाने के बाद पड़ोसी मुल्क से धमकियां आना शुरू हो गईं हैं.पाकिस्तान का एक डकैत संगठन का धमकी देते हुए वीडियो वायरल हुआ है.जिसमें कहा जा रहा है कि 2 दिन के अंदर सीमा हैदर को पाकिस्तान भेज दिया जाए अन्यथा हिंदू धर्म के मंदिरों व अन्य धर्मों के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा..

हाईलाइट्स
- सीमा हैदर मामले में अब पाकिस्तान के डकैत संगठन दे रहा ये धमकी
- 2 दिन के अंदर सीमा को भेजो वापस, नहीं तो हिन्दू धर्म के मंदिरों व दूसरे मजहबों के लोगो को बख्शा नहीं
- बिना वीजा के नेपाल के रास्ते प्रेमी से मिलने भारत पहुंची थी सीमा हैदर
Baloch dacoits threaten to send Seema Haider Back : पब्जी गेम से प्यार हुआ और बिना वीजा के नेपाल के रास्ते भारत पहुंची सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी के बाद पकिस्तान के एक डकैत संगठन ने धमकी दी है.कि जखरानी कबीले की लड़की को पाकिस्तान वापस भेज दिया जाए अन्यथा हिंदुओ व दूसरे मज़हबों के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. फिलहाल इस तरह की धमकी मिलने के बाद सिंध प्रांत में रहने वाले लोगों की सुरक्षा को बढ़ाया गया है.
जखरानी कबीले की लड़की को भेजो वापस अन्यथा अंजाम होगा बुरा
पाकिस्तान की सीमा हैदर अपने प्रेमी सचिन से मिलने के लिए बगैर वीजा के अवैध रूप से पकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुई. और सीमा के हिन्दू धर्म अपनाने के बाद पाकिस्तान के एक डकैत संगठन ने धमकी दे डाली. जिसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में चार से पांच नकाबपोश डकैत राइफल लेकर बैठे हुए हैं और कहते हुए नजर आ रहे हैं,कि हमारे जखरानी कबीले की लड़की को पाकिस्तान वापस भेज दिया जाए, नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें.
धमकी भरा वीडियो पाकिस्तानी डकैत रानो शार के द्वारा कारित किया गया
ऐसी जानकारी मिल रही है कि यह डकैत कुख्यात रानो शार है.जिसका आतंक पूरे सिंध प्रांत और पकिस्तान में भी है. वीडियो में डकैत कहता हुआ नजर आ रहा है कि, हम बलोच कौम के लोग है, तुम्हें छोड़ेंगे नहीं ,यदि 2 दिन के अंदर सीमा को वापस नहीं भेजा गया तो हम हिंदू मंदिरों में हमला करेंगे. उधर डकैत संगठन के इस वीडियो के मामले में जब मीडिया ने सीमा हैदर से बात की तो उसने कहा था कि मैं मरना पसंद करूंगी, लेकिन पाकिस्तान नहीं जाऊंगी.
पब्जी गेम के जरिये सीमा हैदर और सचिन को हुआ प्यार
गौरतलब है कि पाकिस्तान की सीमा हैदर का विवाह गुलाम हैदर से हुआ था. जो पाकिस्तान के सिंध प्रांत का रहने वाला है. सीमा अपने चार बच्चों के साथ रहती थी. सोशल मीडिया पर पब्जी गेम के द्वारा भारत के युवक सचिन मीणा से उसकी दोस्ती हुई.और ये दोस्ती प्यार में बदल गई.प्यार में अंधी सीमा हैदर अपने 4 बच्चों संग बिना वीजा नेपाल के रास्ते भारत पहुंची और हिन्दू धर्म अपनाकर पिछले 2 महीनों से वह ग्रेटर नोएडा स्थित रबूपुरा गांव में सचिन के साथ रह रही है. इन दिनों सीमा हैदर, सचिन का मामला काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.
सीमा जाएगी वापस पाकिस्तान ?
फिलहाल सीमा हैदर के इस तरह से बिना वीजा के भारत आने पर लगातार खुफिया एजेंसियां व पुलिस सक्रिय होकर पूछताछ में जुटी हुई है.क्योंकि जिस तरह से सीमा भारत पहुंची, वह पूरी तरह से गैर कानूनी अपराध की श्रेणी में आता है. वहीं अब पाकिस्तान के डकैत भी धमकी देकर हिंदू धर्म के लोगों को नुकसान पहुंचाने की बात कह रहे हैं. अब देखना यह होगा क्या सीमा को पाकिस्तान वापस भेजा जाएगा या नहीं.