Haldwani Violence Hindi: कैसे सुलग उठा हल्द्वानी ! मदरसा ध्वस्त करने पर काटा बवाल, सड़कों पर पत्थरबाजी के बाद फूंक डाले कई वाहन, 4 की मौत - 100 से ज्यादा घायल

हल्द्वानी में बवाल

उत्तराखंड का हल्द्वानी जिला उपद्रवियों के पथराव और भीषण आगजनी से दहल उठा. देर रात तक न जाने कितने वाहनों को फूंक डाला. थाने को घेरकर आग लगाने का प्रयास किया गया. दरअसल बनभूलपुरा में बने अवैध मदरसा और नमाज स्थल को ध्वस्त करने गई प्रशासन व पुलिस की टीम पर विशेष समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया. देर रात तक उपद्रवियों ने जमकर बवाल काटा. इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई जबकि ढाई सौ से ज्यादा लोग घायल हैं. क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए डीएम ने उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने में आदेश दिए हैं. हालात को देखते हुए 4 कम्पनी पीएसी मौके पर तैनात है. सीएम धामी बराबर जानकारी ले रहे हैं.

Haldwani Violence Hindi: कैसे सुलग उठा हल्द्वानी ! मदरसा ध्वस्त करने पर काटा बवाल, सड़कों पर पत्थरबाजी के बाद फूंक डाले कई वाहन, 4 की मौत - 100 से ज्यादा घायल
हल्द्वानी में बवाल, Image Credit Original Source

कैसे हुआ बनभूलपुरा में बवाल शुरू

जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाका आगजनी, पथराव और गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा. बताया जा रहा है प्रशासन को आदेश दिए गए थे कि क्षेत्र में अवैध रूप से अतिक्रमण को हटाया जाए. उस अवैध जगह पर मदरसा और नमाज स्थल भी था. जिला प्रशासन के निर्देश पर प्रशासनिक अफसर, पुलिस की टीम व नगर निगम कर्मचारी की टीम बुलडोजर लेकर जैसे ही मदरसे को गिराने के लिए पहुंची. वैसे ही चारों ओर से विशेष समुदाय के लोगों ने उन्हें घेर लिया.

देखते ही देखते वहां करीब हज़ारो की तादाद में ये लोग सड़क पर उतर आए और बवाल मचाना शुरू कर दिया. देखते ही देखते उपद्रवियों ने सड़कों व छतों से पथराव शुरू कर दिया और सैकड़ों वाहन फूंक डाले. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन लोगों ने प्लानिंग कर रखी थी. किसी तरह जान बचाकर वहां से प्रशासन की टीम भागी और हिंसा की सूचना अधिकारियों को दी.

haldwani_violence_miscreants_ruckus_force_deploy
हल्द्वानी बनभूलपुरा में हिंसा, Image Credit Original Source

4 कम्पनी पीएसी समेत समस्त जिले का फोर्स तैनात

हिंसा की सूचना पर तत्काल मौके पर चार कंपनी पीएसी समेत जिले भर के थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गया. इसके बाद भी इन्होंने करीब 100 से ज्यादा वाहन देर रात तक जला डाले. छतों से पथराव होता रहा. डीएम वंदना ने उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के निर्देश दिए. बताया जा रहा है इस हिंसा में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल है. हिंसा बढ़ता देख उत्तराखंड सरकार ने प्रशासन को सख्त निर्देश दिए की जल्द से जल्द माहौल को व्यवस्थित किया जाए.

सीएम ने शांति बनाए रखने की अपील

इसके साथ ही क्षेत्र में इंटरनेट सुविधा बंद कर दी गई तो वहीं क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थान भी बंद कर दिये गए. पूरे क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है इसके साथ ही अतिरिक्त फोर्स तैनात करने के भी सरकार ने निर्देश दिए हैं साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों पर निगरानी रखने की बात कही है इसके साथ लोगों से अपील किया की शांति बनाए रखें. उत्तराखंड के हल्द्वानी में भड़की हिंसा के बाद यूपी में भी जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट किया गया है. कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुुमार ने सोशल मीडिया पर प्रशासन को नजर रखने की बात कहीं और उसके साथ ही निर्देश भी दिए हैं कि किसी तरह की अराजकता न फैलाई जाए.

Read More: Budget 2024 In Hindi: आम बजट में इनकम टैक्स में क्या हुआ बदलाव ! क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur Accident News: फतेहपुर में अनियंत्रित पिकअप पलटने से दो लोगों की मौत सात घायल ! ऐसे हुआ हादसा Fatehpur Accident News: फतेहपुर में अनियंत्रित पिकअप पलटने से दो लोगों की मौत सात घायल ! ऐसे हुआ हादसा
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) अनियंत्रित पिकअप पलटने से दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि सात लोग...
UP News In Hindi: अवैध धर्मांतरण मामले में उमर गौतम सहित 12 को आजीवन कारावास ! जानिए क्या कहा कोर्ट ने
Who Is Umar Gautam: फतेहपुर का मौलाना उमर गौतम कौन है? जिसने पिता धनराज सिंह के अंतिम संस्कार में नहीं दिया था कंधा
UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर के रहने वाले उमर गौतम और 15 को आज होगी सजा ! NIA एटीएस कोर्ट ने दोषी करार दिया
Fatehpur News: फतेहपुर में शिक्षिका पर लगा गबन का आरोप ! बिना हस्ताक्षर निकाल लिए गए पैसे
UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में 14 साल बाद दर्ज हुई गुमशुदगी ! धन्य है पुलिस की लीला
Fatehpur News: फतेहपुर के इस गैंगस्टर की करोड़ों की संपत्ति हुई सीज ! जानिए IPS Dhawal Jaiswal ने क्या कहा

Follow Us