oak public school

Haldwani Violence Hindi: कैसे सुलग उठा हल्द्वानी ! मदरसा ध्वस्त करने पर काटा बवाल, सड़कों पर पत्थरबाजी के बाद फूंक डाले कई वाहन, 4 की मौत - 100 से ज्यादा घायल

हल्द्वानी में बवाल

उत्तराखंड का हल्द्वानी जिला उपद्रवियों के पथराव और भीषण आगजनी से दहल उठा. देर रात तक न जाने कितने वाहनों को फूंक डाला. थाने को घेरकर आग लगाने का प्रयास किया गया. दरअसल बनभूलपुरा में बने अवैध मदरसा और नमाज स्थल को ध्वस्त करने गई प्रशासन व पुलिस की टीम पर विशेष समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया. देर रात तक उपद्रवियों ने जमकर बवाल काटा. इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई जबकि ढाई सौ से ज्यादा लोग घायल हैं. क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए डीएम ने उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने में आदेश दिए हैं. हालात को देखते हुए 4 कम्पनी पीएसी मौके पर तैनात है. सीएम धामी बराबर जानकारी ले रहे हैं.

Haldwani Violence Hindi: कैसे सुलग उठा हल्द्वानी ! मदरसा ध्वस्त करने पर काटा बवाल, सड़कों पर पत्थरबाजी के बाद फूंक डाले कई वाहन, 4 की मौत - 100 से ज्यादा घायल
हल्द्वानी में बवाल, Image Credit Original Source

कैसे हुआ बनभूलपुरा में बवाल शुरू

जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाका आगजनी, पथराव और गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा. बताया जा रहा है प्रशासन को आदेश दिए गए थे कि क्षेत्र में अवैध रूप से अतिक्रमण को हटाया जाए. उस अवैध जगह पर मदरसा और नमाज स्थल भी था. जिला प्रशासन के निर्देश पर प्रशासनिक अफसर, पुलिस की टीम व नगर निगम कर्मचारी की टीम बुलडोजर लेकर जैसे ही मदरसे को गिराने के लिए पहुंची. वैसे ही चारों ओर से विशेष समुदाय के लोगों ने उन्हें घेर लिया.

देखते ही देखते वहां करीब हज़ारो की तादाद में ये लोग सड़क पर उतर आए और बवाल मचाना शुरू कर दिया. देखते ही देखते उपद्रवियों ने सड़कों व छतों से पथराव शुरू कर दिया और सैकड़ों वाहन फूंक डाले. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन लोगों ने प्लानिंग कर रखी थी. किसी तरह जान बचाकर वहां से प्रशासन की टीम भागी और हिंसा की सूचना अधिकारियों को दी.

haldwani_violence_miscreants_ruckus_force_deploy
हल्द्वानी बनभूलपुरा में हिंसा, Image Credit Original Source

4 कम्पनी पीएसी समेत समस्त जिले का फोर्स तैनात

हिंसा की सूचना पर तत्काल मौके पर चार कंपनी पीएसी समेत जिले भर के थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गया. इसके बाद भी इन्होंने करीब 100 से ज्यादा वाहन देर रात तक जला डाले. छतों से पथराव होता रहा. डीएम वंदना ने उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के निर्देश दिए. बताया जा रहा है इस हिंसा में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल है. हिंसा बढ़ता देख उत्तराखंड सरकार ने प्रशासन को सख्त निर्देश दिए की जल्द से जल्द माहौल को व्यवस्थित किया जाए.

सीएम ने शांति बनाए रखने की अपील

इसके साथ ही क्षेत्र में इंटरनेट सुविधा बंद कर दी गई तो वहीं क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थान भी बंद कर दिये गए. पूरे क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है इसके साथ ही अतिरिक्त फोर्स तैनात करने के भी सरकार ने निर्देश दिए हैं साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों पर निगरानी रखने की बात कही है इसके साथ लोगों से अपील किया की शांति बनाए रखें. उत्तराखंड के हल्द्वानी में भड़की हिंसा के बाद यूपी में भी जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट किया गया है. कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुुमार ने सोशल मीडिया पर प्रशासन को नजर रखने की बात कहीं और उसके साथ ही निर्देश भी दिए हैं कि किसी तरह की अराजकता न फैलाई जाए.

Read More: Indore April Fool News: अप्रैल फूल बनाने के उद्देश्य से वीडियो कॉलिंग कर डराने के लिए लगा रहा था फांसी ! फिर अचानक ये नाटक हुआ सच

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Prachi Nigam Highschool Topper Trolling: यूपी बोर्ड हाईस्कूल टॉपर प्राची निगम आखिर क्यों हो रहीं ट्रोल Prachi Nigam Highschool Topper Trolling: यूपी बोर्ड हाईस्कूल टॉपर प्राची निगम आखिर क्यों हो रहीं ट्रोल
प्राची निगम (Prachi Nigam) को आज हर कोई जान गया है. यूपी बोर्ड परीक्षा (Up Board Exam) में दसवीं की...
Fatehpur News: फतेहपुर से कानपुर जा रहा था परिवार ! सड़क हादसे में तीन की मौत, दो घायल
Kanpur Crime In Hindi: जन्मदिन पर ऑनलाइन केक किया ऑर्डर ! युवती के ओटीपी देते ही खाली हुआ बैंक अकाउंट
Sambhal Crime In Hindi: कलयुगी कंस मामा ने 6 साल के मासूम भांजे की ब्लेड से काट दी गर्दन ! हुई मौत परिजनों में कोहराम
Banda News In Hindi: बेटे की बारात लेकर जिस गाड़ी से गया पिता ! विदाई के दौरान वही कार बनी पिता के लिए काल, दर्दनाक मौत
Bijnor News Today: घर से बारात निकलने से ठीक पहले दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत ! परिजनों में मचा कोहराम, हाथों में मेहंदी सजाए दुल्हन करती रह गयी इंतज़ार
Bhagwan Ki Murti Uphar Me deni Chahiye: भगवान की मूर्ति गिफ्ट में देनी चाहिए या नहीं ! प्रेमानन्द महाराज ने क्या बताया

Follow Us