Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Deoria Murder News: 6 लोगों की हत्या से दहल उठा देवरिया ! फतेहपुर में ज़मीनी विवाद का खूनी खेल

Deoria Murder News: 6 लोगों की हत्या से दहल उठा देवरिया ! फतेहपुर में ज़मीनी विवाद का खूनी खेल
देवरिया में 6 की हत्या, फोटो साभार सोशल मीडिया

Deoria Fatehpur Murder News: उत्तर प्रदेश का देवरिया जिला 6 लोगों की सनसनीखेज हत्याकांड से दहल उठा. रुद्रपुर के फतेहपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें 6 लोगों की हत्या कर दी गई. हत्या की सूचना के बाद इलाकाई लोगों ने हंगामा किया दी. मौके पर डीएम-एसपी समेत भारी पुलिस बल पहुंचकर घटना की जानकारी जुटा रहा है.


हाईलाइट्स

  • देवरिया के फतहपुर गांव में जमीनी विवाद में 6 की हत्या से हड़कम्प
  • रुद्रपुर के फतेहपुर गांव का मामला, जमीनी विवाद में आपसी रंजिश से हुआ विवाद
  • डीएम और एसपी समेत भारी पुलिस बल मौजूद, इलाके में तनाव का माहौल

Deoria Fatehpur murder of 6 in land Dispute : अक्सर जमीनी विवाद को लेकर आपसी रंजिश की बड़ी घटनाएं सामने आती है, लेकिन कभी-कभी यह रंजिश इतना बड़ा कांड कर डालती है कि जिसकी उम्मीद भी नहीं की जा सकती. देवरिया में कुछ इसी तरह के मामले ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. फतेहपुर (Fatehpur News) में 6 लोगों की हत्या कर दी गई जबकि कई के घायल होने की बात सामने आ रही है.

देवरिया में दो पक्षों में खूनी संघर्ष

देवरिया के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो  पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस वारदात में 6 लोगों की हत्या कर दी गई, इतनी बड़ी वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. घटनास्थल पर डीएम-एसपी मौजूद हैं और हालात को काबू करने में जुट गए हैं.

जमीन के पुराने विवाद में मौत का खेल

जानकारी के मुताबिक देवरिया के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव में दिलदहला देने वाली खबर ने हैरान कर दिया है. यहां सत्य प्रकाश दुबे और पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव के बीच जमीनी विवाद को लेकर काफी पहले से रंजिश चल रही थी, बताया जा रहा कि सुबह फिर विवाद हुआ, और यह विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया, जहां सत्य प्रकाश दुबे की ओर से पहले प्रेम यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या के बाद भीड़ आक्रोशित हो गई.

बदले की भावना से भीड़ ने खेल डाला खूनी खेल

बदले की भावना में उमड़ी भीड़ ने आरोपी पक्ष के सत्यप्रकाश दुबे के घर पहुंचकर पहले सत्यप्रकाश दुबे की हत्या की. फिर परिवार के ही दो मासूम, महिला और एक अन्य की हत्या कर दी. इस जघन्य हत्याकांड के बाद गांव में सनसनी फैल गयी, ग्रामीण लाठी डंडों व बंदूक से लैस थे, 5 की गोली मारकर हत्या की है. मौके पर डीएम-एसपी समेत भारी पुलिस बल पहुंच कर जानकारी जुटा रही है और हालात को काबू करने में जुट गया है, इस हत्याकाण्ड के बाद इलाके में काफी तनाव का माहौल बना हुआ है.

डीजीपी ने एसपी से मांगी रिपोर्ट

डीजीपी ने एसपी देवरिया से मामले की रिपोर्ट मांगी है, वहीं स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि रुद्रपुर तहसील के फतेहपुर गांव में जो घटना हुई है उसमें प्रथम दृष्टया घटना आपसी रंजिश की लग रही है. प्रेम यादव, सत्य प्रकाश दुबे के घर पर आए थे, जिसमें विवाद हुआ और सत्य प्रकाश दुबे और उनके परिजनों ने प्रेम यादव की धारदार हथियार से हत्या कर दी. फिर प्रेम यादव के लोगों ने सत्य प्रकाश दुबे के घर पर हमला किया और इस घटना को अंजाम दिया. इस मामले में दो गिरफ्तारी हुई है.

सीएम ने जताया दुख

वहीं इस जघन्य हत्याकांड पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है और पीड़ित परिवार के लिए संवेदना व्यक्त की. सीएम ने पुलिस अधिकारियों को इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है. मुख्यमंत्री खुद इस घटना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

Related Posts

Latest News

Fatehpur News: पत्नी और चार बेटियों की मौत के 5 साल बाद पिता को सजा, छोटे भाई की गवाही बनी सबूत, थर्रा उठा था जनपद Fatehpur News: पत्नी और चार बेटियों की मौत के 5 साल बाद पिता को सजा, छोटे भाई की गवाही बनी सबूत, थर्रा उठा था जनपद
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में 5 साल पहले हुई पत्नी और चार बेटियों की मौत के मामले में शुक्रवार...
आज का राशिफल 8 नवंबर 2025: मेष से मीन तक खुलने वाले हैं किस्मत के दरवाजे, जानिए किसे मिलेगा धन, प्रेम और सफलता का वरदान
Gold-Silver Price Today: चार दिन की गिरावट के बाद सोने-चांदी में तेजी, जानें 7 नवंबर 2025 के ताज़ा भाव
Fatehpur News: फतेहपुर में झोलाछाप के इंजेक्शन से महिला की मौत ! सपा नेता के अस्पताल पर फिर उठे सवाल
UP Fatehpur News: दलालों का अड्डा बना जिला अस्पताल ! सीएमएस की छापेमारी में 4 दलाल पुलिस हिरासत में
Fatehpur News: फतेहपुर मंदिर मक़बरा विवाद ! देव दीपावली में सड़क पर महिलाओं ने की पूजा, एक नामजद सहित 21 पर मुकदमा
Fatehpur News: न्याय के लिए दहाड़ मारकर रोया शख्स, फिर DM कार्यालय के सामने खुद पर डाल लिया पेट्रोल

Follow Us