Gold Silver Rate Today 16 July: आज सोने की कीमत क्या है? चांदी में कितनी गिरावट, जानिए पटना से लेकर लखनऊ तक का भाव
Gold Silver Rate Today
16 जुलाई 2025 को भारत में सोने की कीमतों में तेजी देखी गई है. पटना में 24 कैरेट सोना ₹1,01,764 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है, जबकि यूपी के प्रमुख शहरों में इसका भाव ₹99,910 दर्ज किया गया. चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट आई है, पटना में इसका भाव घटकर ₹1,12,000 प्रति किलो रह गया.

Gold Silver Rate Today 16 July: सोने-चांदी के दामों में बुधवार को बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला. 24 कैरेट सोने की कीमत भारत में ₹1 लाख के पार पहुंच गई है, जबकि पटना और यूपी के बाजारों में भी रेट्स में हलचल बनी रही. दूसरी ओर, चांदी की कीमत में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है. आइए जानते हैं पटना, लखनऊ, गाजियाबाद और देशभर में आज के सोने-चांदी के ताजा दाम.
पटना में 24 कैरेट सोना ₹98,800, GST लगते ही ₹1,01,764
बिहार की राजधानी पटना में आज 24 कैरेट सोने की कीमत ₹98,800 प्रति 10 ग्राम रही. जब इसमें 3% GST जोड़ा गया तो इसका भाव ₹1,01,764 प्रति 10 ग्राम हो गया.
यानी पटना में 24 कैरेट सोना अब ₹1 लाख के पार पहुंच चुका है. 22 कैरेट सोने का आज का भाव ₹91,200 प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोने की कीमत ₹74,600 प्रति 10 ग्राम है. ये दरें बिना GST के हैं.
पटना में चांदी सस्ती हुई, कीमत ₹1,12,000 प्रति किलो
पुराने गहनों का एक्सचेंज रेट भी बदला
पटना में पुराने गहनों के बदले में नया लेने पर 22 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट ₹88,700 प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 18 कैरेट पुराने गहनों का रेट ₹72,100 प्रति 10 ग्राम है. चांदी के हॉलमार्क गहनों का एक्सचेंज रेट ₹107 प्रति ग्राम है, जबकि बिना हॉलमार्क वाली चांदी का रेट ₹105 प्रति ग्राम चल रहा है.
UP में 24 कैरेट सोना ₹99,910, चांदी ₹1,14,900 केजी
उत्तर प्रदेश के लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, अयोध्या, वाराणसी, मेरठ, आगरा, कानपुर और गोरखपुर जैसे शहरों में आज 24 कैरेट सोना ₹99,910 प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है. 22 कैरेट सोना ₹91,590 और 18 कैरेट सोना ₹74,940 प्रति 10 ग्राम मिल रहा है. चांदी की कीमत यहां ₹1,14,900 प्रति किलो बनी हुई है.
देशभर में औसतन इतना महंगा है सोना और चांदी
अगर पूरे देश की औसत कीमत की बात करें तो आज 24 कैरेट सोना ₹9,991 प्रति ग्राम यानी ₹99,910 प्रति 10 ग्राम है. 22 कैरेट सोना ₹9,159 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोना ₹7,494 प्रति ग्राम बिक रहा है. वहीं, चांदी ₹114.90 प्रति ग्राम यानी ₹1,14,900 प्रति किलोग्राम है.