Gold Rate Today 18 August 2025: ठहरा सोना, महंगी हुई चांदी, कानपुर समेत इन शहरों का जाने आज का भाव

Gold Silver Rate Today
सोमवार 18 अगस्त 2025 को सोने-चांदी के दामों में मिला-जुला असर देखने को मिला. सोना लगभग पिछले हफ्ते जैसी दर पर कारोबार करता दिखा, जबकि चांदी ₹800 प्रति किलो महंगी होकर ₹1,17,000 पर पहुंच गई. कानपुर समेत कई शहरों में सोने का रेट 1 लाख रुपये के ऊपर बना हुआ है.
Gold Silver Rate Today: भारत में आज सोमवार को सोने और चांदी के भावों में अलग-अलग रुख देखने को मिला. जहां सोना बीते हफ्ते के स्तर पर लगभग स्थिर बना रहा, वहीं चांदी ने रफ्तार पकड़ ली और महंगी हो गई. दिल्ली, मुंबई, लखनऊ और जयपुर जैसे बड़े शहरों के साथ ही कानपुर में भी सोना 1 लाख रुपये से ऊपर बिक रहा है.
सोना लगभग फ्लैट, बीते हफ्ते जैसी दरें
आज 18 अगस्त 2025 को गोल्ड प्राइस में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला. दिल्ली, जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में 24 कैरेट सोना ₹1,01,330 प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट ₹92,900 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा. मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे महानगरों में 24 कैरेट सोना ₹1,01,180 और 22 कैरेट ₹92,750 प्रति 10 ग्राम रहा. यह दर्शाता है कि बीते हफ्ते के मुकाबले सोने में स्थिरता बनी हुई है.
कानपुर में सबसे ज्यादा भाव (Kanpur Sone Ka Bhaav)
उत्तर प्रदेश के कानपुर में आज सोने का दाम देशभर के औसत रेट से अधिक रहा. यहां 24 कैरेट सोना ₹1,01,500 प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना ₹93,050 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. यह दर्शाता है कि कानपुर में सोने की मांग अन्य शहरों की तुलना में अधिक बनी हुई है, जिसके कारण यहां रेट ऊंचे बने हुए हैं.
चांदी ने पकड़ी तेजी (Silver Rate Today)
अलग-अलग शहरों में आज के सोने के दाम
आज सोमवार को देशभर के कई प्रमुख शहरों में सोने के दाम इस प्रकार रहे:
- दिल्ली – 24 कैरेट: ₹1,01,330 | 22 कैरेट: ₹92,900
- मुंबई, चेन्नई और कोलकाता – 24 कैरेट: ₹1,01,180 | 22 कैरेट: ₹92,750
- जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ – 24 कैरेट: ₹1,01,330 | 22 कैरेट: ₹92,900
- अहमदाबाद और भोपाल – 24 कैरेट: ₹1,01,230 | 22 कैरेट: ₹92,800
- हैदराबाद – 24 कैरेट: ₹1,01,180 | 22 कैरेट: ₹92,750
- कानपुर – 24 कैरेट: ₹1,01,500 | 22 कैरेट: ₹93,050
निवेशकों के लिए संकेत
सोने में फिलहाल स्थिरता बनी हुई है, लेकिन चांदी की बढ़ती कीमतें निवेशकों के लिए नए अवसर पेश कर रही हैं. विशेषज्ञ मानते हैं कि अगर डॉलर इंडेक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में स्थिरता बनी रहती है तो सोने का कारोबार मौजूदा दायरे में रहेगा. वहीं आने वाले त्योहारों के सीजन में मांग बढ़ने पर सोने में उछाल देखने को मिल सकता है. चांदी की तेजी यह संकेत देती है कि निवेशक इसमें अच्छा रिटर्न देख सकते हैं.