
Uttar Pradesh:किन्नर अंजली सिंह के साथ प्रेमी शिवकुमार ने धूमधाम से की शादी दो साल से चल रहा था अफ़ेयर
यूपी के अयोध्या में प्रेम विवाह का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसकी चर्चा हर ओर हो रही है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
डेस्क:किन्नर के साथ क़रीब दो साल से प्रेम सम्बंध में रहे प्रेमी युवक ने अपनी उसी किन्नर प्रेमिका से शादी कर समाज के लिए मिसाल पेश की है।शादी अयोध्या के एक मंदिर में परिजनों, रिश्तेदारों औऱ सामाजिक कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में पूरे रश्मो रिवाज़ औऱ धूमधाम से सपन्न हुई है।Kinnar anjali singh

यह शादी किन्नर अंजली सिंह की बहन और बहनोई ने संपन्न करवाई।खास बात यह रही कि इस आयोजन में कई बाराती भी शामिल हुए और शादी की सभी रस्में निभाई गई।हंसी खुशी मेहमानों ने नव दंपत्ति को मंगलमय जीवन के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी। kinnar ki shadi
शिव कुमार ने बताया कि अंजलि के साथ उनका अफेयर चल रहा था। वह अंजलि के बिना जी नहीं सकते, इसलिए उन्होंने अंजलि के साथ शादी कर ली है। भविष्य में किसी बेसहारा बच्चे को गोद लेकर वह अपने परिवार को बढ़ा लेंगे। शिवकुमार औऱ अंजली दोनों ही इस शादी के बाद बेहद खुश हैं।

