फतेहपुर:नए एसपी के आते ही होने लगे धड़ाधड़ ख़ुलासे.मोबाइल शॉप में चोरी करने वाला गैंग पुलिस हिरासत में.!
On
फतेहपुर में नवागत पुलिस कप्तान सतपाल अंतिल के आते ही चोरी, लूट आदि के मामलों का तेजी से खुलासा हो रहा है।बुधवार को धाता पुलिस द्वारा चोरों के एक गैंग को पकड़ा गया है.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फतेहपुर:युवा आईपीएस अधिकारी सतपाल अंतिल ने जब से फतेहपुर के एसपी के रूप में ज़िले की कमान संभाली है।तब से एक के बाद एक बड़े खुलासे ज़िले की पुलिस कर रही है।खासकर लूट, चोरी, छिनैती आदि करने वालों के खिलाफ एसपी ने नकेल कसनी शुरू कर दी है। fatehpur news

बीते सत्रह सितंबर को लिहई बाजार थाना धाता स्थित पूजा टेलीकॉम मोबाइल शॉप में चोरों ने दुकान का शटर तोड़ मोबाइल चोरी किए थे।इस चोरी का मुकदमा स्थानीय थाने में दर्ज था।पुलिस खुलासे में लगी थी।
पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि धाता पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए चोरों ने पूजा टेलीकॉम मोबाइल शॉप में चोरी की थी उनके पास से दुकान से चोरी किए गए पांच मोबाइल व चोरी के ही तीन औऱ मोबाइल बरामद हुए हैं।चारों अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धराओं में मुकदमा दर्ज कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
Tags:
Related Posts
Latest News
27 Nov 2025 11:39:47
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में शादी से एक दिन पहले लेखपाल सुधीर कुमार की आत्महत्या मामले में कानूनगो सहित दो...
