
UP Roadways Bus News : यूपी की रोडवेज बसों में अब इस तरह भी ले सकेंगें टिकट खत्म हुई यात्रियों की टेंशन
उत्तर प्रदेश परिवहन की बसों ( UP Roadways Bus News ) में अब टिकट ऑनलाइन पेमेंट के जरिए भी प्राप्त किया जा सकेगा. इसके लिए विभाग ने परिचालकों ( कंडक्टर ) को प्रशिक्षित किया जा रहा है. UPSRTC Latest News

UP Roadways Bus News : यूपी की रोडवेज बसों में अब यात्रियों को ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा भी मिलेगी. इसके लिए परिचालकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन विभाग ( UPSRTC Latest News ) के एक अधिकारी ने बताया कि इलेक्ट्रिक टिकटिंग मशीन में ऑनलाइन पेमेंट के जरिए टिकट बन जाएगा.इसके लिए परिचालकों को इस बारे में जानकारी दी गई है.
इस सुविधा से यात्री कैशलेश ( UP Roadways Online Payment ) किराया का भुगतान कर सकेंगे.नगद बस के किराए में फुटकर पैसे का झंझट खत्म होगा.साथ ही यात्री का बकाया पैसा टिकट के पीछे लिखने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी
यूपीआई ( UPI ) के जरिए करें पेमेंट..
यात्री यूपीआई से किराए का पेमेंट कर सकेगें.रोडवेज से यात्रा करने वाले सुमित कहते हैं कि ऑनलाइन टिकट भुगतान की सुविधा होने से बहुत राहत मिलेगी. कई बार नगद कैश न होने से यात्रा में परेशानी होती है, अब ऑनलाइन पेमेंट होने से यात्रियों की टेंशन खत्म होगी.
बता दें कि अभी तक यूपी के रोडवेज बसों में कैशलेस सफर की सुविधा उपलब्ध नहीं थी.इस कारण यात्रियों को काफी परिशानियां भी होती है.यात्रियों की इसी परेशानी को देखते हुए यूपी परिवहन निगम ने कैशलेस सफर कराने की योजना को अमलीजामा पहनाया है.
