UP School Closed Latest News:सीएम योगी का आदेश हाईस्कूल तक के सभी शिक्षण संस्थानों में 15 जनवरी तक रहेगी छुट्टी
मंगलवार को सीएम योगी ने टीम-09 के साथ महत्वपूर्ण बैठक की.जिसके बाद उन्होंने कई आदेश जारी किए हैं.जिनमें प्रमुख स्कूल बंदी का है.पढ़ें विस्तार से. CM Yogi Ordered Closed Highschool 15 January
CM Yogi News:कोरोना औऱ ठंड को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने
प्रदेश के सभी हाईस्कूल तक के विद्यालयों को मकर संक्रांति (15 जनवरी ) तक बन्द रखने के आदेश दिए हैं.यह आदेश सरकारी, गैर सरकारी और सभी शिक्षण बोर्डों पर लागू होगा.
इसके अलावा रात्रि कर्फ़्यू का समय बढ़ा दिया गया है.6 जनवरी से रात्रिकर्फ्यू रात 10 से सुबह 6 तक रहेगा.मुख्यमंत्री ने यह फैसले टीम -09 की बैठक में हालातों की समीक्षा के बाद लिए हैं. UP Latest News Class 1 to 10th All School Closed
बता दें कि इस बार यूपी के परिषदीय विद्यालयों (कक्षा 1 से 8 तक) में शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था.यह अवकाश 31 दिसम्बर से 15 जनवरी तक है. लेकिन यह अवकाश निजी विद्यालयों में लागू नहीं हुआ था. प्रदेश के कई जिलों में ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी के स्तर से जारी हुए आदेश में स्कूल बंद किए गए थे.
सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि कक्षा 10 तक के सभी शासकीय व निजी विद्यालयों में अवकाश के दौरान भी टीकाकरण जारी रहेगा.जिलों में एक्टिव केस की संख्या यदि 1000 से अधिक हो जाए तो वहां जिम, स्पा, सिनेमाहॉल, बैंक्वेट हॉल, रेस्टोरेंट आदि सार्वजनिक स्थलों को 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित किया जाए. CM Yogi And Team 9 Meeting
शादी समारोह व अन्य आयोजनों में बंद स्थानों में एक समय में 100 से अधिक लोगों की लोग उपस्थित न हों.खुले स्थान पर ग्राउंड की कुल क्षमता के 50 फीसदी से अधिक लोगों के उपस्थिति की अनुमति न दी जाए.मास्क-सैनीटाइज़र की अनिवार्यता रहे. UP Latest News
प्रदेश के सभी शासकीय, अर्धशासकीय, निजी, ट्रस्ट आदि संस्थाओं, कंपनियों, ऐतिहासिक स्मारक, कार्यालयों, धार्मिक स्थलों, होटल-रेस्त्रां, औद्योगिक इकाइयों में तत्काल प्रभाव से कोविड हेल्प डेस्क क्रियाशील करा दिया जाए.जरूरत के अनुसार डे केयर सेंटर भी स्थापित हों. बिना स्क्रीनिंग व सैनिटाइजेशन के किसी को परिसर में प्रवेश न दें. Uttar Pradesh News