UP MLC Election Result 2023 : चार सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों ने दर्ज की जीत एक पर निर्दलीय ने मारी बाजी
यूपी में हुए MLC चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. पांच सीटों पर हुए चुनाव में चार पर भाजपा उमीदवार विजयी हुए हैं, वहीं एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने बाजी मारी है.

UP MLC Result 2023 : यूपी में MLC की पांच सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी का परचम लहरा गया है.चार सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है.बीजेपी ने बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक सीट, गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक सीट, कानपुर-उन्नाव स्नातक खंड और झांसी-इलाहाबाद शिक्षक खंड सीट पर जीत दर्ज की है.
साथ ही गोरखपुर फैजाबाद स्नातक खंड सीट पर बीजेपी के देवेंद्र प्रताप सिंह ने सपा प्रत्याशी करुणाकांत मौर्य को हराया है. उन्होंने 17,562 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. वहीं कानपुर-उन्नाव स्नातक खंड सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अरुण पाठक ने सपा के कमलेश यादव को 9331 वोट से हराया है. जबकि झांसी-इलाहाबाद शिक्षक खंड सीट पर बीजेपी के बाबूलाल तिवारी ने जीत दर्ज की है. उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी डॉ सुरेश तिवारी को 1403 वोटों से हराया है.
हालांकि कानपुर शिक्षक खंड सीट पर नतीजे बीजेपी के पक्ष में नहीं रहे. इस सीट पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. यहां निर्दलीय प्रत्याशी राज बहादुर चंदेल ने जीत दर्ज की. राज बहादुर की यह लगातार 6वीं जीत है.