UP Hajj Yatra Yojana 2023 : योगी सरकार हज यात्रा में जानें वालों के लिए लाई यह योजना
हर साल सरकार हज यात्रा में जानें वाले मुस्लिमो के लिए सब्सिडी देती है, जिसके चलते कम खर्चे में मुस्लिम समुदाय के लोग हज यात्रा कर आते हैं. यूपी सरकार ने इस बार हज यात्रा में जानें वाले लोगों के लिए क्या कुछ करने वाली आइए जानते हैं.

UP Hajj Yatra Yojana 2023 : हज यात्रा में जाने वाले यात्रियों के लिए भारत की सरकारें कई तरह की सुविधाएं देती हैं, उत्तर प्रदेश सरकार भी हर साल हज यात्रियों के लिए विशेष सुविधा प्रदान करती है. सरकार की सुविधा का लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जल्द ही सरकार इस सम्बंध में नोटिफिकेशन जारी करेगी जिसके बाद ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगें.
उत्तर प्रदेश हज कमेटी के अध्यक्ष मोहसिन रजा ने कहा, 'भारत को इस साल हज के लिए 1.75 लाख तीर्थयात्रियों का कोटा मिला है और इस बार यूपी से रिकॉर्ड संख्या में 30,000 से अधिक मुसलमान पवित्र हज यात्रा करेंगे.
महिला तीर्थयात्री बिना महरम (यात्रा पर महिला के साथ जाने वाला पुरुष) के बिना तीर्थ यात्रा पर जा सकेंगी.उन्होंने कहा कि सरकार हज यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराएगी. इस बार लोगों को हज के लिए 50,000 रुपये से एक लाख रुपये तक की छूट मिलेगी.
इस साल हज यात्रा की शुरुआत 26 जून से होगी जो 1 जुलाई तक चलेगी. बताया जा रहा है कि उम्र की सीमा खत्म होने पर इस साल तीर्थयात्रियों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो सकती है. इस साल तीर्थयात्रियों को हज पैकेज की चार श्रेणियां उपलब्ध कराई जाएंगी.