IND vs PAK BHU News: भारत पाकिस्तान मैच के बाद बीएचयू के छात्रावास में जमकर बवाल कई छात्र हुए घायल
भारत पाकिस्तान (IND vs PAK) के क्रिकेट मैच के बाद बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) में जमकर बवाल हो गया. बिड़ला सी (Birla C) और एलबीएस (LBS) छात्रावास में रहने वाले छात्र आपस में भिड़ गए. लाठी डंडे और पथराव के बीच कई छात्र घायल हो गए (Varanasi BHU Clash Between Birla C And LBS Students Hindi News Today)
IND vs PAK BHU Varanasi Clash News: उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के वाराणसी स्थित बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में भारत पाकिस्तान एशिया कप 2022 में भारत (Ind vs PAK) की हार के बाद बिरला सी (Birla C) और एलबीएस (LBS) छात्रावास में रहने वाले छात्र आपस मे भीड़ गए. लाठी डंडों के साथ-साथ जमकर पथराव हुआ जिसमें करीब एक दर्जन छात्र बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है
बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में क्यों हुआ बवाल (Banars Hindu University Students Fight)
भारत पाकिस्तान एशिया कप 2022 सुपर-फोर में रविवार को भिडंत के बाद बीएचयू के छात्रों के बीच भिडंत हो गई. देर रात 12 बजे शुरू हुई झड़प सोमवार भोर तलक चली.जानकारी के मुताबिक एशिया कप में भारत की हार के बाद छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. मामुली कहासुनी से शुरू हुई बात पहले गली गलौज तक पहुंची उसके बाद जमकर लात घुसे चले.
बताया जा रहा है कि इस बीच दोनो गुटों में पत्थरबाजी भी हुई हालाकि झगड़ा किस बात को लेकर शुरु हुआ ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका. कुछ लोगों का कहना है कि बर्थडे पार्टी को लेकर झगड़ा हुआ तो कुछ इसे भारत पाकिस्तान मैच से जोड़कर बता रहे हैं.
आरोप है कि मामुली गाली-गलौज के बाद बीरला सी (Birla C) छात्रावास में रह रहे बीपीएड (BPEd) के छात्र लाठी-डंडे लेकर एलबीएस (LBS) छात्रावास में घुस गए और हॉस्टल के अंदर लोगों को दौड़ाकर पीटने लगे. जानकारी के मुताबिक एलबीएस (LBS BHU) के छात्र भी लामबंद हुए और हमलावरों को खदेड़ना शुरू कर दिया उसके बाद दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ.
बीएचयू में बढ़ते बवाल को देखते हुए सूचना मिलने पर भेलूपुर एसीपी प्रवीण कुमार सिंह के साथ कई थानों की पुलिस पहुंची गई. घटना के बाद एलबीएस छात्रावास के छात्र धरने में बैठ गए. पुलिस ने छात्रों से कहा कि दोषी छात्रों को सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चयनित करके दंड दिया जाएगा इस पर भी जब छात्र नहीं माने तो जबरन छात्रों को हॉस्टल के अंदर किया गया. बीएचयू में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है खासकर छात्रावास के बाहर