Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

DSP Shreshtha Thakur: जानिए कौन हैं तेजतर्रार पीपीएस अफसर श्रेष्ठा ठाकुर? जिनके साथ हुई इतनी बड़ी धोखाधड़ी

DSP Shreshtha Thakur: जानिए कौन हैं तेजतर्रार पीपीएस अफसर श्रेष्ठा ठाकुर? जिनके साथ हुई इतनी बड़ी धोखाधड़ी
पीपीएस अफसर श्रेष्ठा ठाकुर, image credit original source

डीएसपी श्रेष्ठा ठाकुर

यूपी की तेज तर्रार पीपीएस अधिकारी श्रेष्ठा ठाकुर (Shrestha Thakur) के साथ धोखाधड़ी और ठगी का मामला सामने आया है और यह धोखाधड़ी और किसी ने नहीं बल्कि उनके फर्जी आईआरएस अफसर पति (Fake Irs Husband) ने की है. इसके बाद पीपीएस अधिकारी ने अपने पति के विरुद्ध कौशांबी (Kaushambi) थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

ठगी व धोखाधड़ी का गम्भीर मामला

अक्सर ठगी (Fraud) के गम्भीर मामले सामने आते रहते हैं,  उत्तर प्रदेश में एक ऐसा ठगी व धोखाधड़ी (Cheated) का मामला सामने आया है जिसे सुनकर सभी के होश उड़ जाएंगे. दरअसल यह ठगी का मामला पीपीएस अधिकारी श्रेष्ठा ठाकुर (Shrestha Thakur) के साथ से जुड़ा हुआ है. उनके साथ धोखाधड़ी और ठगी की गई है. 2012 बैच की पीपीएस अफसर श्रेष्ठा ठाकुर जो कि वर्तमान में डिप्टी एसपी के पद पर शामली (Shamli) में तैनात है. उन्होंने अपने पूर्व फर्जी आइआरएस पति (Fake irs Husband) पर बड़े आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है.

आईआरएस अफसर बताकर की शादी

वर्ष 2018 में मैट्रिमोनियल साइट के जरिये रोहित राज (Rohit Raj) नाम के शख्स से डिप्टी एसपी श्रेष्ठा ठाकुर ने विवाह किया. रोहित राज ने अपने आप को आईआरएस अधिकारी बताया था और तैनाती रांची में डिप्टी कमिश्नर के पद पर बताई थी. यह बात सही है कि रोहित राज नाम के वहां पर डिप्टी कमिश्नर तैनात है, लेकिन नाम एक होने का इस शख्स ने फायदा उठाया जिस वजह से पूरी कंफ्यूजन हुई. खैर दोनों का विवाह हो गया. यह बात श्रेष्ठा को करीब 3 महीने बाद पता चली उसका पति कोई आईआरएस अधिकारी नहीं है.

strict_pps_officer_shrestha_thakur_news
डिप्टी एसपी, श्रेष्ठा ठाकुर, image Credit original source
सच्चाई सामने आई तो कुछ दिन रही चुप फिर लिया एक्शन

समाज और इज्जत को देखते हुए डिप्टी एसपी श्रेस्ठा ने यह बात सभी से छिपा रखी, लेकिन पति की हरकत धोखाधड़ी और ठगी की बढ़ती रही. आए दिन उसके खातो को चेक करने लगा और लाखों रुपए भी ऐंठता रहा. रोज-रोज के झंझट से परेशान श्रेष्ठा ने 2 साल पहले ही अपने इस फर्जी आईआरएस पति को तलाक (Divorce) दे दिया, लेकिन इसके बावजूद भी उसके पूर्व पति की आदत में सुधार नहीं हुआ और जहां-जहां श्रेष्ठा की पोस्टिंग होती रही वह उनके नाम पर ही जाकर लोगों से ठगी करने लगा जिसकी जानकारी जब हुई तो श्रेष्ठा ने तत्काल इस मामले में कौशांबी थाने जाकर पूर्व पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है.

कौन हैं पीपीएस अफसर श्रेष्ठा ठाकुर?

पीपीएस अधिकारी श्रेष्ठा ठाकुर (Shrestha Thakur) काफी तेजतर्रार अधिकारी मानी जाती है. उन्हें लेडी सिंघम के नाम से जाना जाता है. वर्ष 2012 बैच की पीपीएस ऑफिसर है. मनचलों को सबक सिखाने के उद्देश्य से ही उन्होंने पुलिस की नौकरी शुरू की. वर्तमान में यूपी के शामली (Shamli) जिले में डिप्टी एसपी पद पर तैनात है. श्रेष्‍ठा के पिता का नाम एसबी सिंह भदौरिया है. मूलरूप से वह उन्नाव (Unnao) जिले की रहने वाली है उनके पिता कारोबारी हैं. परिवार में उनके दो बड़े भाई हैं. कानपुर (Kanpur) से श्रेष्ठा का गहरा नाता है यहां से उन्होंने स्नातक किया है. एक बार श्रेष्ठा ने मीडिया को बताया था कि वह जब पढ़ाई करती थीं तो मनचले लड़के लड़कियों को बड़ा परेशान करते थे. तभी से मन में यह घर कर गया पुलिस फोर्स जॉइन करना है. श्रेष्ठा जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए हमेशा आगे रहती हैं, वह पुलिस अधिकारी बनने का श्रेय अपने भाईयों को देती हैं.

Read More: UP Tahsildar Promotion: योगी सरकार ने 63 तहसीलदारों को बना दिया SDM, देखिए पूरी सूची

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर के स्वास्थ्य महकमे में फेरबदल ! डॉ राजेश बने CMS, पीके सिंह को मिली A CMO की जिम्मेदारी Fatehpur News: फतेहपुर के स्वास्थ्य महकमे में फेरबदल ! डॉ राजेश बने CMS, पीके सिंह को मिली A CMO की जिम्मेदारी
उत्तर प्रदेश शासन ने फतेहपुर जिले के स्वास्थ्य विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. जिला अस्पताल सदर के रेडियोलॉजिस्ट...
Fatehpur News: फतेहपुर में पलक झपकते ही उड़ा ली 10 हजार की गद्दी ! भीड़ ने जमकर की धुनाई, पुलिस ने पकड़ा
15 सितंबर से बदलेगा UPI का नियम: जानिए क्या है NPCI का फैसल, किन लोगों को होगा इससे फायदा
आज का राशिफल 14 सितंबर 2025: सितारों का बड़ा खेल, कौन चमकेगा और किसकी मुश्किलें बढ़ेंगी
अब अपनी भाषा में देखें दुनिया का मनोरंजन! Google Play और App Store पर लॉन्च हुआ ‘Rochak’ मोबाइल ऐप
Fatehpur News: फतेहपुर के सदर अस्पताल में अवैध वसूली का मामला उजागर, ऑपरेशन के नाम पर प्रसूता से ली गई रिश्वत
Fatehpur News: फतेहपुर मेडिकल कालेज प्राचार्य डॉ. आरके मौर्य ने संभाला पदभार ! जल्द शुरू होगा 300 बेड का अस्पताल

Follow Us